Viral Video: हाथी ने दुकान में की 'चोरी', वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Published : Jun 05, 2025, 03:59 PM IST
Viral Video: हाथी ने दुकान में की 'चोरी', वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

सार

थाईलैंड में एक जंगली हाथी किराना स्टोर में घुसा और चावल के स्नैक्स खाकर चला गया। दुकान में थोड़ी तोड़फोड़ हुई लेकिन हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जंगली हाथियों का रिहायशी इलाकों में आना इंसानों के लिए हमेशा खतरा रहा है। अक्सर ऐसे हाथी काफी नुकसान करके ही वापस जंगल लौटते हैं। लेकिन, इन सबसे अलग एक हाथी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना थाईलैंड की है। रास्ता भटक कर रिहायशी इलाके में आया यह जंगली हाथी किसी को नुकसान पहुंचाने या तोड़फोड़ करने के लिए नहीं रुका। इसके बजाय, जब उसे भूख लगी, तो वह एक दुकान में घुसा और अपनी पसंद के कुछ स्नैक्स लेकर चला गया। सुनने में भले ही अविश्वसनीय लगे, लेकिन इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

थाईलैंड के खावो याई इलाके में एक किराना स्टोर में यह जंगली हाथी अपनी जरूरत का सामान लेने घुसा। दुकान में भले ही कई चीजें थीं, लेकिन इस हाथी की नजर चावल से बने स्नैक्स के पैकेट पर पड़ी। फिर देर न करते हुए उसने वहीं पेट भर खाना शुरू कर दिया और कुछ पैकेट अपनी सूंड में रखकर दुकान से चला गया।

 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथी के दुकान में घुसने से लोगों में दहशत फैल गई और दुकान को थोड़ा नुकसान भी हुआ, लेकिन हाथी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस चला गया। इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच दहशत से ज्यादा हंसी का कारण बना। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में इस हाथी की पहचान पास के खावो याई नेशनल पार्क के एक जंगली हाथी, प्लाई बियांग लेक, के रूप में हुई। दुकान में बड़े आराम से खड़े होकर अपनी पसंद का सामान उठाकर खाते हुए हाथी का वीडियो काफी दिलचस्प है। यह वीडियो @bangkokcommunityhelp अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो