किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, देखें खौफनाक वायरल वीडियो

Published : Oct 29, 2024, 03:42 PM ISTUpdated : Oct 29, 2024, 03:43 PM IST
किंग कोबरा को किस करने की कोशिश, देखें खौफनाक वायरल वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 'द रियल टार्ज़न' माइक होल्स्टन किंग कोबरा को किस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ज़हरीले सांप के साथ ये खतरनाक स्टंट देखकर लोग दंग रह गए।

सांपों से आमतौर पर लोगों को डर लगता है। खासकर किंग कोबरा जैसी ज़हरीली प्रजाति का नाम सुनते ही लोग सिहर उठते हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'द रियल टार्ज़न' के नाम से मशहूर माइक होल्स्टन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा, 'देखकर ही डर लग रहा है'। वन्यजीव प्रेमी माइक अक्सर इस तरह के वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।

वीडियो में माइक धरती के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक, किंग कोबरा के सिर पर किस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा किंग कोबरा माइक से लगभग दोगुने से भी ज़्यादा लंबा है। किंग कोबरा के एक डंक में इतना ज़हर होता है कि वो हाथियों जैसे विशाल जानवर को भी मौत की नींद सुला सकता है। वीडियो में दिख रहा सांप किंग कोबरा की प्रजाति में सबसे बड़ा लग रहा है। इतने बड़े और खतरनाक सांप को केवल हाथों से पकड़ना ही कई लोगों को बेचैन कर गया, जैसा कि कमेंट्स से साफ पता चलता है।

 

माइक ने सांप को अपने हाथ में तो उठा लिया, लेकिन वो किंग कोबरा के सिर पर किस तभी कर पाए जब वो ज़मीन पर लेटा हुआ था। वीडियो में सांप कई बार माइक को काटने के लिए फुंफकारता भी दिख रहा है। वीडियो को सात लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि लाखों लोगों ने इसे देखा है। एक कमेंट में लिखा था, 'अगर माइक वीडियो शेयर करना बंद कर दें, तो हमें समझ आ जाएगा कि क्यों'। किंग कोबरा औसतन 10 से 12 फीट लंबे और 20 किलोग्राम तक वज़नी होते हैं। किंग कोबरा का ज़हर सीधे तंत्रिका तंत्र पर असर करता है क्योंकि यह एक न्यूरोटॉक्सिन है। अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो मौत निश्चित है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल
बेंगलुरु उतना महंगा नहीं? 24 साल की लड़की का मंथली खर्च वायरल