एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल

Published : Nov 25, 2024, 03:28 PM IST
एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल

सार

अपने आस-पास हो रही गतिविधियों या लोगों की बातों पर ध्यान न देते हुए, वह बार-बार एक ही क्रिया को दोहराती रही। 

स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने और शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को कम करने के तरीके के रूप में, फिटनेस प्रेमी और प्रशिक्षक अक्सर हर दिन 10,000 कदम चलने की सलाह देते हैं। यह देखना दिलचस्प होता है कि कैसे कुछ लोग इस लक्ष्य को हर दिन पूरा करने के लिए अपरंपरागत या रचनात्मक तरीके खोजते हैं। हाल ही में, ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

एक महिला रेलवे स्टेशन पर नीचे आती एस्केलेटर पर ऊपर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही थी। हाथ में सामान का बैग लिए महिला की यह हरकत वहां मौजूद लोगों को हैरान कर गई। सोशल मीडिया पर इस हरकत को 'अच्छी एक्सरसाइज' बताया गया, लेकिन हो सकता है कि महिला को एस्केलेटर के काम करने के तरीके की जानकारी न होने के कारण उसने नीचे आती एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश की हो।

 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में कई यात्रियों के साथ नीचे आती एक एस्केलेटर दिखाई दे रही है। एस्केलेटर के सबसे निचले पायदान पर खड़ी एक महिला ऊपर चढ़ने की लगातार कोशिश करती दिख रही है। हाथ में एक बड़ा बैग लिए महिला की यह हरकत कई लोगों को हैरान करती है, लेकिन आसपास के लोगों पर ध्यान न देते हुए वह ऊपर चढ़ने की अपनी कोशिश जारी रखती है। उसी एस्केलेटर पर नीचे आ रहे लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं और बताते हैं कि वह जिस एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश कर रही है, वह केवल नीचे की ओर जाती है, लेकिन वह उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती और अपनी हरकत जारी रखती है। 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और अटकलों की बाढ़ ला दी। कुछ दर्शकों ने कहा कि महिला शायद ग्रामीण इलाके से होगी और उसे एस्केलेटर के काम करने के तरीके के बारे में पता नहीं होगा। वहीं कुछ अन्य लोगों ने कहा कि उसकी यह हरकत शायद एक मज़ाक या फिटनेस चैलेंज का हिस्सा हो सकती है। इस वीडियो को अब तक 66 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं।  

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो