महिला का दावा : शराब छोड़ने के बाद हुई और जवान, 40 की उम्र में जवानी के दिनों से भी ज्यादा बेहतर दिखने लगी

Published : May 11, 2023, 07:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहने वाली एक महिला ने अपने अजीबोगरीब दावे से लोगों को चौंका दिया है। महिला का दावा है कि वह लंबे समय से शराब पी रही थी, पर शराब छोड़ने के बाद अचानक वह इतनी खूबसूरत दिखने लगी जितनी वह जवानी में भी नहीं दिखती थी।

PREV
15

ये दावा किया 40 साल की जस्टिन व्हाइचर्च ने। जस्टिन पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। जस्टिन ने बताया कि उन्हें लंबे समय से शराब की लत लगी हुई थी। वे हर दिन कम से कम तीन ड्रिंक पिया करती थी।

25

महिला को शराब की लत इस कदर लग गई थी कि घर वालों के रोकने पर वह शराब को बाथरूम में शैंपू की बॉटलों में छिपाकर रखने लगी थी।

35

महिला ने बताया कि शराब की लत की वजह से उसकी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित होने लगी थी।

45

रोज जमकर शराब पीने से जस्टिन को लिवर संबंधी समस्याएं हो गई थी, जिससे उनका वजन बहुत तेजी से घट गया था। जस्टिन ने बताया कि उस दौर में वे बेहद बुरी दिखने लगी थीं। तभी उन्हें समझ आया कि उन्हें अपनी ये आदत छोड़नी पड़ेगी।

55

जस्टिन ने बताया कि रोज शराब पीने की लत छोड़े हुए उन्हें अब 9 साल पूरे हो चुके हैं। अब वे अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखती हैं। लाेग कहते हैं कि वे अब अपने जवानी के दिनों से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं। जस्टिन ने बताया कि वे अब वोडका या किसी भी प्रकार की हार्ड ड्रिंक नहीं पीतीं। किसी खास मौके पर कभी-कभी रेड वाइन पीती हैं, जिसे सीमित मात्रा में लेने से उन्हें फायदा होता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories