
कुआलालंपुर- World Latest News: सुबह-सुबह कारों, बसों, मेट्रो और शेयर टैक्सियों में ऑफिस पहुँचने के लिए भागते लोग तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई रोज 700 किलोमीटर का सफर तय करके ऑफिस आता-जाता है? दो बच्चों की माँ, भारतीय मूल की राहेल कौर, हर हफ्ते पाँच दिन इसी तरह सफर करती हैं।
मलेशिया में एयर एशिया में फाइनेंस ऑपरेशंस में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत राहेल कौर सुबह चार बजे उठती हैं और पाँच बजे घर से निकल जाती हैं। वो पहले कार से पेनांग एयरपोर्ट जाती हैं और फिर सुबह 6:30 बजे कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट लेती हैं।
राहेल बताती हैं कि वो 7:45 तक ऑफिस पहुँच जाती हैं। काम खत्म होने के बाद रात आठ बजे वो वापसी की फ्लाइट लेती हैं। गूगल मैप्स के अनुसार, राहेल रोजाना 700 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। हफ्ते में पाँच दिन हवाई यात्रा करने के बावजूद, राहेल का कहना है कि पहले ऑफिस के पास किराए के मकान में रहने से उनका खर्च कम हो गया है।
पहले, उन्हें किराए और अन्य खर्चों पर हर महीने कम से कम 474 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) खर्च करने पड़ते थे। अब, उनका मासिक यात्रा खर्च घटकर 316 डॉलर (लगभग 27,000 रुपये) हो गया है। अब उनके पास बच्चों के साथ बिताने के लिए भी समय है। साथ ही, हवाई यात्रा के दौरान उन्हें गाने सुनने का भी समय मिल जाता है। राहेल ने यह भी बताया कि हर दिन सुबह जल्दी उठना थका देने वाला होता है, लेकिन घर लौटकर बच्चों को देखने पर सारी थकान दूर हो जाती है और उन्हें जीवन का आनंद मिलता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News