हर दिन 700 किमी का सफर, फिर भी बचत करती है ये महिला-जानें कैसे

मलेशिया में एयर एशिया में फाइनेंस ऑपरेशंस में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं राहेल कौर

कुआलालंपुर- World Latest News: सुबह-सुबह कारों, बसों, मेट्रो और शेयर टैक्सियों में ऑफिस पहुँचने के लिए भागते लोग तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि कोई रोज 700 किलोमीटर का सफर तय करके ऑफिस आता-जाता है? दो बच्चों की माँ, भारतीय मूल की राहेल कौर, हर हफ्ते पाँच दिन इसी तरह सफर करती हैं। 

मलेशिया में एयर एशिया में फाइनेंस ऑपरेशंस में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत राहेल कौर सुबह चार बजे उठती हैं और पाँच बजे घर से निकल जाती हैं। वो पहले कार से पेनांग एयरपोर्ट जाती हैं और फिर सुबह 6:30 बजे कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट लेती हैं।

Latest Videos

राहेल बताती हैं कि वो 7:45 तक ऑफिस पहुँच जाती हैं। काम खत्म होने के बाद रात आठ बजे वो वापसी की फ्लाइट लेती हैं। गूगल मैप्स के अनुसार, राहेल रोजाना 700 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। हफ्ते में पाँच दिन हवाई यात्रा करने के बावजूद, राहेल का कहना है कि पहले ऑफिस के पास किराए के मकान में रहने से उनका खर्च कम हो गया है। 

पहले, उन्हें किराए और अन्य खर्चों पर हर महीने कम से कम 474 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) खर्च करने पड़ते थे। अब, उनका मासिक यात्रा खर्च घटकर 316 डॉलर (लगभग 27,000 रुपये) हो गया है। अब उनके पास बच्चों के साथ बिताने के लिए भी समय है। साथ ही, हवाई यात्रा के दौरान उन्हें गाने सुनने का भी समय मिल जाता है। राहेल ने यह भी बताया कि हर दिन सुबह जल्दी उठना थका देने वाला होता है, लेकिन घर लौटकर बच्चों को देखने पर सारी थकान दूर हो जाती है और उन्हें जीवन का आनंद मिलता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां
CM Rekha Gupta पहुँची BJP Office, Holi के कार्यक्रम में दिखे Delhi के बड़े नेता