मौत के बाद पता चला पति बेवफा था, गुस्से में कंकाल का पाउडर बनाकर खा गई पत्नी

कनाडा की लेखिका जेसिका वेट ने अपनी आत्मकथा में बताया है कि कैसे उन्होंने अपने पति की बेवफाई के बारे में जानने के बाद उसकी अस्थियों को कुत्ते के मल के साथ दफना दिया और फिर कुछ खा भी लिया।

rohan salodkar | Published : Oct 8, 2024 11:09 AM IST

टोरंटो: अपने पति की मौत के वर्षों बाद उसकी बेवफाई के बारे में जानकर किसी को कैसा लगेगा? कनाडा की लेखिका जेसिका वेट ने अपनी आत्मकथा में ऐसे ही एक अजीबोगरीब अनुभव के बारे में बताया है। जेसिका की आत्मकथा 'ए विडोज़ गाइड टू डेड बास्टर्ड्स' में, उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने पति की बेवफाई के बारे में जानने के बाद अपने कुत्ते के मल के साथ उसकी अस्थियों को दबा दिया। इसके बावजूद, जब उन्हें धोखाधड़ी का दर्द कम नहीं हुआ, तो उन्होंने उसकी अस्थियों का एक हिस्सा खा लिया।

2015 में, जेसिका के पति सीन की एक व्यावसायिक यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई। वर्षों बाद, जेसिका को अपने पति के आईपैड पर उनकी बेवफाई की तस्वीरें और अन्य जानकारी मिली। दरअसल, वह अपने पति की ब्राउज़िंग हिस्ट्री किसी और काम से चेक कर रही थीं, तभी उन्हें उनके अफेयर के बारे में पता चला। पति की इस दोहरी जिंदगी ने जेसिका को गहरा सदमा दिया।

Latest Videos

महीनों तक चले इस खुलासे के बाद, उन्हें अपनी नौकरी से जुड़ी यात्राओं के दौरान हुई बेवफाई के बारे में और भी जानकारी मिली। गुस्से से भरी जेसिका के पास अब सवाल पूछने के लिए कोई नहीं था। ऐसे में उनकी नजर अपने पति की अस्थियों पर पड़ी। 
अपनी आत्मकथा में उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के मल के साथ अस्थियों को दफना दिया, लेकिन फिर भी जब उनका मन शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने थोड़ी-थोड़ी अस्थियां खा लीं।

अस्थियों के स्वाद के बारे में बताते हुए लेखिका ने कहा कि यह बेकिंग पाउडर जैसा था और नमक से भी ज्यादा दानेदार था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस या BJP...' रिजल्ट के बाद किसका साथ देंगे इंजीनियर राशिद? । Jammu Kashmir Election Result
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts