मेट्रो में हाथ से खाने पर क्यों हो रहा बवाल? वायरल वीडियो

Published : May 29, 2025, 04:13 PM IST
मेट्रो में हाथ से खाने पर क्यों हो रहा बवाल? वायरल वीडियो

सार

लंदन मेट्रो में एक भारतीय महिला के हाथ से खाना खाने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी। क्या यह सांस्कृतिक अभ्यास है या असभ्यता?

भारतीय संस्कृति में हाथ से खाना खाना एक परंपरा है, चम्मच से खाना खाना विदेशियों की देन। आधुनिकता और पश्चिमी संस्कृति का कितना भी प्रभाव पड़े, अपनी संस्कृति को छोड़ने का मन नहीं करता। कई लोगों को चम्मच की बजाय हाथ से खाना खाने में ही सुकून मिलता है। ऐसे ही ब्रिटेन में एक भारतीय महिला मेट्रो में हाथ से खाना खा रही थी। लेकिन किसी ने इसका वीडियो बनाकर उसे गंदा और असभ्य तरीके से पेश किया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई भारतीयों ने इस पर नाराज़गी जताई है।

@RadioGenoa नाम के यूज़र ने "RIP London" लिखकर यह वीडियो पोस्ट किया है। 15 सेकंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और हाथ से खाना खा रही महिला को गंदा, असभ्य कहकर अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं। लंदन अंडरग्राउंड में एक महिला सीट पर बैठकर फोन पर बात करते हुए खाना खा रही है, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। ब्रिटेन के नागरिकों समेत कई लोगों ने वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं। TikTok पर शेयर किए गए इस वीडियो पर भारतीयों ने नाराज़गी जताई है।

लंदन ट्यूब में एक युवती के खाना खाने का वीडियो वायरल होने के बाद, एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि यह भारत नहीं, इंग्लैंड है। कुछ अन्य लोगों ने युवती के कृत्य को घिनौना बताया। चम्मच-काँटे की बजाय हाथ से खाना खाने वाली युवती को गंदा कहकर, "ये हाथ कहाँ-कहाँ लगा होगा" जैसे नस्लभेदी टिप्पणियाँ भी की गईं।

कुछ लोगों ने कहा कि वह कितने बुरे देश से आई है और वहाँ के संस्कार कितने घटिया हैं। कुछ ने यह भी कहा कि ये प्रवासी ब्रिटेन को भी भारत जैसे तीसरी दुनिया के देश में बदल रहे हैं। इस तरह हाथ से खाना खाने की भारतीय परंपरा पर वहाँ के लोगों ने कई अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं।

कुछ लोगों ने कहा कि सैंडविच या बर्गर खाना ठीक है, लेकिन हाथ से चावल खाना गलत है। एक अन्य व्यक्ति ने मज़ाक में कहा कि ब्रिटेन में चोरी या हिंसा से ज़्यादा बड़ी समस्या यह है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यह रसोई नहीं, सार्वजनिक परिवहन है। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि इन सबको वापस भेजने का समय आ गया है। लेकिन वह युवती किसी की परवाह किए बिना फोन पर बात करते हुए खाना खा रही है, जबकि उसके आस-पास दूसरे यात्री भी मौजूद हैं। मेट्रो में मौजूद किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाथ से खाना एक सांस्कृतिक अभ्यास है और जब तक इससे किसी को नुकसान नहीं हो रहा, तब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस घटना ने लोगों के सांस्कृतिक रीति-रिवाजों, व्यक्तिगत जगह और व्यक्तिगत पसंद के सम्मान पर एक व्यापक बहस छेड़ दी है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल