महाराष्ट्र का मामलाः ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

महाराष्ट्र के ठाणे में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चाय के साथ नाश्ता नहीं दिए जाने से ससुर इतना नाराज हो गया कि बहू पर पिस्टल से गोली चला दी। अब बहू इलाज के लिए अस्पताल में है और ससुर जेल में। 

नई दिल्ली। सास और बहू के झगड़े तो आपने बहुत देखे-सुने होंगे, मगर कभी ससुर और बहू का झगड़ा सुना है या देखा है। अमूमन शायद नहीं, क्योंकि दोनों के बीच कभी ऐसा कोई मुद्दा नहीं आता होगा जो झगड़े में तब्दील हो जाए। ज्यादातर देखने को मिलता है कि दोनों ही एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं। मगर महाराष्ट्र में एक ससुर और बहू के बीच में ऐसा कुछ हुआ जो नहीं होना चाहिए था। इस घटनाक्रम ने दोनों की जिंदगी में ऐसा तूफान लाया, जिसने सब कुछ तहस नहस कर दिया। 

महाराष्ट्र के ठाणे में एक बहू ने रोज की तरह गुरुवार सुबह अपने ससुर को चाय तो दी, मगर साथ में नाश्ता नहीं दिया। अब वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन नाश्ता नहीं दिए जाने से ससुर बुरी तरह नाराज हो गया। उसे इतना गुस्सा आया कि बहू से झगड़ने लगा। आपको पहले ही बता दें कि ससुर की उम्र 72 साल है और बहू 42 साल की। 

Latest Videos

सातवें आसमान पर पहुंच गया गुस्सा, पिस्टल लाया और गोली दाग दी 

ससुर और बहू के बीच झगड़ा शुरू हुआ। दोनों में से कोई कमजोर नहीं पड़ रहा था, लिहाजा पीछे हटने का सवाल भी नहीं था। मगर अचानक ससुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह अपने कमरे में गए, अलमारी से पिस्टल निकाली। गुस्सा इतना ज्यादा था कि इतनी देर में भी नहीं रूका। पिस्टल अपनी बहू की ओर यानी और गोली दाग दी। यह गोली सीधे बहू के पेट में लगी। कुछ देर पहले तक झगड़ रही बहू अब जमीन पर गिरकर तड़प रही थी। 

बहू जमीन पर तड़प रही थी, ससुर पिस्टल लिए खड़ा था 

गोली की आवाज और बहू की चीख सुनते ही लोग मौके की ओर भागे। ससुर पिस्टल लिए खड़ा था और बहू जमीन पर गिरकर तड़प रही थी। लोगों ने बहू को अस्पताल पहुंचाया और ससुर को पुलिस के पास। बहू का इस समय इलाज चल रहा है और ससुर जेल में हैं। पुलिस ने उन पर हत्या के प्रयास, धमकी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, खरीदने वाला ढाई लाख भी देने को तैयार था

चार शिकारियों ने छिपकली से किया रेप, मोबाइल ने खोली घिनौने अपराध की पोल

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News