फ़ोटो के चक्कर में महिला के साथ घट गई खतरनाक घटना-Watch Video

Published : Feb 15, 2025, 03:14 PM IST
फ़ोटो के चक्कर में महिला के साथ घट गई खतरनाक घटना-Watch Video

सार

परिवार के साथ समुद्र में नहाते समय पास आए शार्क के साथ फ़ोटो खिंचवाने की कोशिश में महिला पर शार्क ने हमला कर दिया।

नॉर्थ अटलांटिक महासागर में क्यूबा और हैती डोमिनिकन गणराज्यों के पास स्थित ब्रिटिश अधीनता वाले छोटे से द्वीप टर्क्स एंड कैकोस के समुद्र तट पर आराम करने आईं एक कनाडाई पर्यटक पर शार्क के हमले में गंभीर चोटें आईं। समुद्र में फोटो खिंचवाते समय शार्क ने उन पर हमला कर दिया। घटना शुक्रवार को सेंट्रल प्रोविडेंसियल्स के थॉमसन कोव बीच के पास तट से कुछ मीटर की दूरी पर हुई, जैसा कि द सन की रिपोर्ट में बताया गया है।

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, 55 वर्षीय महिला ने शार्क के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। शार्क के साथ फोटो खिंचवाने की महिला की कोशिश हमले में बदल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्क ने उनके दोनों हाथ काट दिए। घटना के समय समुद्र तट पर उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं सका। हाथ कटने के बाद हुए अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए समुद्र तट पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने उनकी मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के बाद भी शार्क गहरे समुद्र में नहीं गई और वहीं घूमती रही।

 

हालांकि शार्क की प्रजाति की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि शार्क लगभग छह फीट लंबी थी। ऑनलाइन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह इस क्षेत्र में आमतौर पर पाई जाने वाली बुल शार्क हो सकती है। घटनास्थल पर ही पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें विशेषज्ञ इलाज के लिए चेशायर हॉल मेडिकल सेंटर ले जाया गया। परिवार ने आगे के इलाज के लिए कनाडा वापस जाने का फैसला किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की दोनों कलाइयां पूरी तरह से कट गई हैं। उनकी जांघ पर भी शार्क ने काटा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के दौरान महिला के पति ने शार्क को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद वह पीछे हट गई। 7 फरवरी को लगभग 10:30 बजे हुए इस हमले की पुष्टि रॉयल टर्क्स एंड कैकोस पुलिस और पर्यावरण अधिकारियों ने की है।

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार