बिल्ली की एक शरारत ने छीन ली मालकिन की नौकरी-बोनस, Resignation Accepted

Published : Jan 22, 2025, 01:25 PM IST
बिल्ली की एक शरारत ने छीन ली मालकिन की नौकरी-बोनस, Resignation Accepted

सार

युवती ने तुरंत अपने बॉस को फोन किया और सारी बात बताई। लेकिन, बॉस ने उसकी एक न सुनी और उसका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं, उसे साल के अंत में मिलने वाला बोनस भी नहीं मिला।

हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कभी न कभी अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बारे में सोचा होगा। लेकिन, अगर बिना हमारी इजाजत के कोई हमारा इस्तीफा कंपनी को भेज दे और हमारी नौकरी चली जाए तो क्या होगा? यह सोचकर ही मन खराब हो जाता है, है ना? और अगर हमें वह व्यक्ति मिल जाए जिसने इस्तीफा भेजा है, तो हम उस पर बहुत गुस्सा होंगे। चीन की इस युवती के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन, इस कहानी का विलेन एक बिल्ली है।

25 साल की यह युवती दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग शहर में रहती है। उसके साथ उसके घर में नौ बिल्लियाँ भी रहती हैं। युवती अपनी नौकरी छोड़ना चाहती थी। इसलिए उसने एक इस्तीफा पत्र भी तैयार कर लिया था। लेकिन, अपनी बिल्लियों की देखभाल के लिए पैसों की जरूरत होने के कारण वह नौकरी नहीं छोड़ पा रही थी। इसलिए उसने इस्तीफा न भेजने और नौकरी जारी रखने का फैसला किया।

लेकिन, युवती के अनुसार, उसकी एक बिल्ली लैपटॉप पर, जहाँ इस्तीफा टाइप करके रखा था, कूद गई और गलती से एंटर बटन दबा दिया। इससे उसका इस्तीफा भेज दिया गया और उसकी नौकरी चली गई। युवती का कहना है कि यह अविश्वसनीय घटना उसके घर के कैमरे में कैद हो गई है।

युवती ने तुरंत अपने बॉस को फोन किया और सारी बात बताई। लेकिन, बॉस ने उसकी एक न सुनी और उसका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं, उसे साल के अंत में मिलने वाला बोनस भी नहीं मिला। युवती का यह अनुभव अब चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती का कहना है कि अब उसके पास अपनी बिल्लियों को पालने के लिए पैसे नहीं हैं।

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह