यहां के गुड समेरिटन अस्पताल के पार्किंग स्थल में एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यहां खड़ी एक कार में एक वर्ष के बच्चे की मौत हो गई।
वायरल डेस्क. अमेरिका के वॉशिंगटन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक मां अपने ही एक साल के बच्ची की मौत का कारण बन गई। पुलिस जांच में जो चीजें सामने आई उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। साथ ही ये मामला नवजात बच्चों के माता-पिता के लिए एक चेतावनी लेकर आया है। जानें क्या है पूरा मामला…
कार के अंदर हुई बच्चे की मौत
दरअसल, यहां के गुड समेरिटन अस्पताल के पार्किंग स्थल में एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यहां खड़ी एक कार में एक वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। जांच के लिए जब पुलिस पहुंची तो कारण जानकर होश उड़ गए। पता चला कि बच्चे की मां उसे कार में भूल अपनी नौकरी करने चली गई। जल्दबाजी में वह यह भूल गई कि कार की पिछली सीट पर उसका नन्हा बच्चा है। बच्चा लगभग 9 घंटे तक कार में बंद रहा जिससे उसकी मौत हो गई।
कार के अंदर इतना पहुंच चुका था तापमान
इस मामले में पुलिस ने बताया कि बच्चे को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस कार में बच्चा बंद था उसके अंदर का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियसत तक पहुंच चुका था। पुलिस के मुताबिक महिला गुड समेरिटन अस्पताल में सोशल वर्कर है और मामले को लेकर महिला और उसके परिवार से पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें : Viral Video : मस्ती के चक्कर में चली जाती जान अगर अकेला खेल रहा होता बच्चा, दोस्त ने मरने से बचाया