कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों

एक अमरीकी महिला ने पहले अपने फार्ट बेचकर करोड़ों रुपए कमाए। अब वह अपने  ब्रेस्ट का पसीना बेच रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि लोग उसके फार्ट और पसीने को सूंघने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे। 

नई दिल्ली। दुनिया में ऐसे-ऐसे अजीबो-गरीब किस्म के लोग रहते हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते। हां, जब उनके कारनामे सामने आते हैं, तब पता लगता है कि वाकई ऐसे गजब लोग भी धरती पर हैं। हम बात कर रहे अमरीकी महिला स्टेफनी मैटो की। इनके किस्से ऐसे-ऐसे हैं कि क्या कहें। कमाई का तरीका तो ये जानती है, मगर वे काम शायद कोई आम इंसान नहीं कर पाए।  

स्टेफनी मैटो के पास कमाई के चौंकाने वाले तरीके हैं। इन सभी से वे हर महीने करोड़ों रुपए कमाती हैं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। लाखों फैंस हैं। वीडियो बनाकर अपलोड करती है और लाखों कमाती हैं। इसके अलावा वह अपने फार्ट बेचती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। वे अपने फार्ट बेचकर हर महीनों लाखों-करोड़ों कमाती हैं। वह फार्ट वाला जार बेचती हैं। एक जार की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 80 हजार रुपए तक हैं। मामला यहीं खत्म नहीं होता। 

Latest Videos

 

 

ब्रेस्ट वाले पसीने की एक बोतल की कीमत करीब 40 हजार रुपए
स्टेफनी अपने ब्रेस्ट का पसीना बेचकर भी हर महीने करोड़ों रुपए कमा रही हैें। सिर्फ ब्रेस्ट का पसीना बेचकर वह हर रोज करीब चार लाख रुपए तक कमाती हैं। एक बोतल की कीमत करीब 40 हजार रुपए तक है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि लोग स्टेफनी की फार्ट और ब्रेस्ट के पसीने को संघने के लिए पागल हुए जा रहे हैं और इसके लिए हजारों-लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। 

एंटरप्रेन्योर की जगह खुद को कहती है फार्टेप्रेन्योर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेफनी कुछ दिन पहले इतनी गंभीर रूप से बीमार हुईं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब क वह सिर्फ फार्ट ही बेचती थीं। मगर अस्पताल के बेड पर उन्होंने कमाई का नया जरिया सोच लिया और वह है ब्रेस्ट का पसीना बेचना। अब वे 90 डे फियांसे शो में जाकर अपने ब्रेस्ट का पसीना बेच रही हैं। वह खुद को इस अनोखे काम के लिए फार्टेप्रेन्योर कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं। 

अधिक फार्ट के लिए डाइट चेंज किया, मगर इससे तबीयत बिगड़ गई
स्टेफनी के फार्ट की डिमांड मार्केट में इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी डाइट बदल ली। वह ऐसा खाना खाने लगीं, जिससे अधिक फार्ट निकले। इसके लिए वह रोज 3 प्रोटीन शेक, ब्लैक बीन सूप और अंडे लेती थीं। रोज ये सब खाकर उनकी आर्थिक हालत तो सुधर गई और इससे उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपए कमाए। मगर इस डाइट से उनकी तबीयत बिगड़ गई और कमाई का एक बड़ा हिस्सा उन्हें अस्पताल में अपने इलाज पर खर्च करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने नया बिजनेस सोचा वह था ब्रेस्ट का पसीना बेचने का।

हटके में खबरें और भी हैं..

शौक से चुनी एस्कार्ट लाइफ, रोज कमाती है करीब 90 हजार रुपए, फोटो में देखिए इस शुगर बेबी के ग्लैमरस अंदाज

सेल्फ मैरिजः जयमाल भी-फेरे भी लेकिन लड़की यह सब खुद के साथ करेगी, नहीं होगा कोई दूल्हा

पिछले जन्म में राजा रहा होगा यह नखरेबाज कुत्ता! डिमांड हाई-फाई, सबकुछ इंपोर्टेड चाहिए, लोकल तो देखता भी नहीं

ये है दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता, उम्र और नस्ल जानकर रह जाएंगे दंग, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM