मंगेतर से बोली पुष्पा- आंख बंद करो सरप्राइज दूंगी, दुपट्टे से पट्टी बांधकर युवती ने चाकू से रेत दिया उसका गला

Published : Apr 19, 2022, 08:56 PM ISTUpdated : Apr 19, 2022, 09:28 PM IST
मंगेतर से बोली पुष्पा- आंख बंद करो सरप्राइज दूंगी, दुपट्टे से पट्टी बांधकर युवती ने चाकू से रेत दिया उसका गला

सार

आंध्र प्रदेश से चौंकाने वाली खबर (Weird News from Andhra Pradesh) सामने आ रही है। यहां 22 साल की एक युवती ने सरप्राइज देने के नाम पर अपने मंगेतर (Faince) का गला रेत (Slashes Throat) दिया। युवक की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वी. पुष्पा नाम की इस युवती को गिरफ्तार कर लिया है। 

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक युवती ने अपने मंगेतर का गला चाकू (woman slashes fiance throat) से रेत दिया। बताया जा रहा है कि युवती और युवक की शादी एक महीने बाद यानी 20 मई को होने वाली थी। शादी दोनों के माता-पिता ने मिलकर तय की थी। युवक को इस शादी से कोई ऐतराज नहीं था, मगर युवती इस शादी से खुश नहीं थी, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। 

युवक ने बुरी तरह घायल होने के बावजूद 108 एंबुलेंस सर्विस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती इतनी शातिर है कि उसने घटना की झूठी कहानी भी पुलिस को सुनाई। उसने पुलिस को बताया कि मंगेतर बाइक से गिर गया था, जिसकी वजह से उसे चोट लग गई। यह अलग बात है कि युवक ने बेहोश होने से पहले पूरी घटना पुलिस को सच-सच बता दी थी। इसके बाद युवती ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह हैरान करने वाली घटना आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले (Anakapalli district in Andhra Pradesh) के कोमल्लापुडी गांव की है। पुलिस के अनुसार, हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहा है। युवक का नाम आद्देपल्ली रामुनायुडू (Addepalli Ramunaidu) है। वह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद में रिसर्च कर रहा है। 

हाल ही में दोनों की  सगाई हुई थी 
आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) के अनुसार, 28 वर्षीय युवक रामुनायुडू माडगुला क्षेत्र का रहने वाला है। वह हैदराबाद में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी CSIR में रिसर्च कर रहा है। उसकी शादी राविकामतम गांव की 22 साल की युवती वी. पुष्पा (V. Pushpa) से तय हुई है। हाल ही में दोनों की सगाई भी हुई है, जबकि शादी अगले महीने यानी  20 मई को होनी थी। पुलिस के मुताबिक, युवती इस शादी से खुश नहीं थी। रामुनायुडू से मिलने से पहले पुष्पा ने बाजार से 3 चाकू भी खरीदे थे। 

विशाखापत्तनम से मिलने पुष्पा के गांव गया था मंगेतर 
रामुनायुडू सोमवार, 18 अप्रैल को अपनी मंगेतर पुष्पा से मिलने के लिए विशाखापत्तनम से उसके गांव आया था। वहां से दोनों कुछ खरीदारी करने के लिए अनकापल्ली गए थे। शॉपिंग करके लौटते समय पुष्पा ने कहा, चलो तुम्हें दोस्तों से मिलवाती हूं। इसके बाद वह साईबाबा आश्रम की पहाड़ी पर ले गई। यहां उसने रामुनायुडू से आंखें बंद करने को कहा। रामुनायुडू ने वजह पूछी तो पुष्पा ने कहा, पहले आंखें बंद करो एक सरप्राइज दूंगी। इसके बाद रामुनायुडू ने अपनी आंखें बंद कर ली। पुष्पा को भरोसा नहीं हुआ तो दुपट्टे से आंख पर पट्टी बांध दी। उसके ऐसा करते ही पुष्पा ने तेज धार वाले चाकू से उसका गला रेत दिया। 

दोस्तों से मिलवाने के नाम पर पहाड़ी पर ले गई 
पुलिस के अनुसार, पुष्पा को रामुनायुडू पर भरोसा नहीं था और वह किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती थी, इसके लिए पुष्पा ने रामुनायुडू की आंखों पर पट्टी बांध दिया था। इसके बाद युवक को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अस्पताल में रामुनायुडू ने बताया कि उसकी शादी पुष्पा के साथ तय हुई थी। वह पुष्पा से मिलने के लिए सोमवार को विशाखापत्तनम से आया था।  जब वह गांव पहुंचा तो युवती ने कहा, चलो तुम्हें अपने दोस्तों से मिलवाऊंगी। 

दुपट्टे से आंख पर पट्टी बांधी और गला रेत दिया 
रामुनायुडू ने बताया कि इसके बाद दोनों साईबाबा आश्रम की पहाड़ी पर गए। वहां उसके कोई दोस्त नहीं थे। रामुनायुडू के मुताबिक, जब मैंने उससे उसके दोस्तों के बारे में पूछा तो बताया कि वे केक लेने  गई हैं। उसी बीच सरप्राइज देने के नाम पर दुपट्टे से मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी और चाकू से गला रेत दिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो 

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट 

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH