इस लड़की का वीडियो देखकर कोई उसे पागल कह रहा, तो कोई दीवानी, कुछ उसकी हिम्मत की दाद भी दे रहे, आप क्या कहेंगे

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वायरल वीडियो (Viral Video) देखा जा सकता है, जिसमें एक युवती पटरी (Young Girl on Railway Track) पर बैठकर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है। बातचीत में वह इतनी व्यस्त है कि ट्रेन (Train) आने पर भी उसने पटरी से उठने की जहमत नहीं उठाई। 
 

नई दिल्ली। इश्क का बुखार बेहद तगड़ा होता है। इतना कि सामने वाला जान देने या लेने दोनों पर उतारू हो जाता है। कई बार तो सिर्फ अपना ही नहीं कुछ और लोगों की बर्बादी कर जाता है। मगर सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो (Video) को देखकर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे कि कहीं ऐसा भी हो सकता है। 

यह वीडियो किसी रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफॉर्म का है, कहां का, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। मगर शायद इसमें जो लड़की है, उसकी बातों से संभवतः बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand Region) का है। शायद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड या मुरैना साइड (Bhind or Muraina Side) का। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मालगाड़ी ट्रेन गुजर रही है। ट्रेन की स्पीड काफी तेज है और देखते ही देखते ट्रेन प्लेटफार्म पार कर जाती है। 

Latest Videos

ट्रेन गुजरने के बाद पटरी पर लेटी हुई दिखी एक युवती 
इसके बाद जिस ट्रेन से पटरी गुजर गई उसी पर  उस पर एक युवती लेटी हुई दिख रही है। युवती की हालत देखकर पहली नजर में यही लगा कि निपट गई, मतलब मर चुकी है। उसके चेहरे पर दुपट्टा है। हालांकि, कटे-पिटे टाइप निशान नहीं दिख रहे। अभी बंदा कुछ समझ पाता, इससे पहले ही युवती बिल्कुल फुर्ती से उठ खड़ी हुई और आगे बढ़ जाती है। 

फ़ोन पर किसी से प्यार और जान देने टाइप बात कर रही है 
चेहरे पर दुपट्टा अब भी है, ऐसे में चेहरा तो नहीं दिख रहा, मगर शारीरिक हावभाव और बोलने के अंदाज से लग रहा कि वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही है। युवती आगे बढ़ती रहती है और प्लेटफॉर्म पर चढ़ कर गायब हो जाती है। गायब मतलब वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। हैरान करने वाली बात यह है कि युवती को इस बात का जरा भी खौफ नहीं है कि उसके ऊपर से इतनी बड़ी ट्रेन इतनी स्पीड से गुजर गई। 

लड़की की खिंचाई भी कर रहे यूजर्स 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर इस लड़की की खिंचाई भी कर रहे हैं तो कुछ इसकी हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, इसके ऊपर से मौत गुजर गई, मगर फोन कान से नहीं हटा‌। कुछ यह भी कह रहे कि यह कितनी जरूरी बात कर रही थी कि जान का खतरा मोल लिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

पीएम किसान सम्मान निधि में खाताधारकों को मिलने वाली है खुशखबरी

राजनीति के बड़े खिलाड़ी शहबाज, जानेंं क्यों कहा जा रहा माइकताेड़ प्रधानमंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन