पुरुषों से बचने का अजीबोगरीब तरीका, देखकर महिलाओं ने कहा 'गजब'

Published : Oct 04, 2024, 09:37 AM IST
पुरुषों से बचने का अजीबोगरीब तरीका, देखकर महिलाओं ने कहा 'गजब'

सार

एक महिला ने पुरुषों से बचने के लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। वीडियो देखकर महिलाएं उसकी तारीफ कर रही हैं, तो वहीं कुछ पुरुषों को ये तरीका पसंद नहीं आया।

ये महिला प्रेग्नेंट बनती है, बच्चा गिराती है, बगल के बाल दिखाती है, एक ही कान में बाली पहनती है, पुरुषों की तरह कपड़े पहनती है... और भी न जाने क्या-क्या। अगर आपको लगता है कि ये पागल है, तो आप गलत हैं। ये बिल्कुल ठीक है।  लेकिन फिर ये ऐसा क्यों करती है, जानते हैं? इसकी वजह जानकर महिलाओं से ज़्यादा पुरुष डर जाएंगे। आखिर ये ऐसा क्यों करती है? दरअसल, वो चाहती है कि पुरुष उसे देखें नहीं, उस पर फ्लर्ट न करें, इसलिए ये सब करती है!

नीचे वीडियो है, एक बार देख लीजिए ये क्या-क्या करती है। वैसे ये असल में प्रेग्नेंट नहीं है, और न ही ये जो बच्चा गिराती है वो असली है, बल्कि बगल के बाल भी नकली हैं। ये सब जानबूझकर करती है। गुड़िया को कैरी चेयर में बच्चे की तरह लेकर चलती है, और जब कोई पुरुष पास आता है तो उसे बोतल से दूध पिलाने का नाटक करती है। थोड़े बहुत कपड़े पहने हुए एक पुतले को प्रेग्नेंट महिला की तरह पेट पर बाँध लेती है। बगल के बाल देखकर पुरुष उसके पास नहीं फटकते। ये सब प्लानिंग करके करती है।

 

हैरानी की बात ये है कि इस पर हज़ारों कमेंट आये हैं, और ज़्यादातर महिलाओं ने इस महिला की तारीफ की है। वे भी ऐसा ही करने की बात कह रही हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आजकल के कुछ पुरुष गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ते, उन्हें तो बस कोई भी महिला मिल जाए, तुम्हारी ये ट्रिक्स काम नहीं आएंगी। कुछ ने कहा कि तुम्हारा मुँह देखकर तो कोई पुरुष पास नहीं आएगा, तो कुछ ने कहा कि तुम खुद तो पुरुषों की तरह दिखती हो, फिर पुरुषों का वेश क्यों बनाती हो। 

बहरहाल, ये वीडियो इस बात का सबूत है कि देश, भाषा की सीमा पार करके महिला कितनी असुरक्षित है। पुरुषों की नज़रों से बचने के लिए अगर कोई महिला इतना कुछ कर रही है, तो समझा जा सकता है कि उसे किस हद तक डर है। ये वीडियो अब काफ़ी वायरल हो रहा है। महिलाओं के डर के माहौल पर ये वीडियो बहस छेड़ चुका है. 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी