जूस पीने गई महिला की अचानक चमक गई किस्मत, बन गई 2 करोड़ की मालकिन

ऑरेंज जूस पीने दुकान में गई थीं, लेकिन अचानक मन बदल गया और उन्हीं पैसों से लॉटरी का टिकट खरीद लिया (प्रतीकात्मक चित्र: गेटी)

मेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक महिला की किस्मत उस वक्त पलट गई जब उन्होंने ऑरेंज जूस की जगह लॉटरी का टिकट खरीद लिया. पाइन ग्रोव रोड स्थित क्वालिटी मार्ट में ऑरेंज जूस पीने पहुंची केर्नर्सविले निवासी केली स्पार ने अचानक जूस न पीने का फैसला किया और उसी पैसे से लॉटरी टिकट खरीद लिया. नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी स्टोर से उन्होंने एक टिकट खरीदा. उन्हें क्या पता था कि उनकी किस्मत बदलने वाली है.

दुकान में रखे नए टिकटों के बीच एक मुड़ा हुआ टिकट केली की नज़र में आ गया. 20 डॉलर देकर उन्होंने स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदा. और उस टिकट ने उनकी किस्मत बदल दी. उन्होंने $2,50,000 यानी लगभग 2,10,99,328 रुपये जीत लिए. अपनी खुशी जाहिर करते हुए केली ने कहा कि यह उनके जीवन को बदल देने वाला एक बड़ा मौका है.

Latest Videos

उन्होंने आगे कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत है. इससे उनके सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी. कुछ दिन पहले ही दोपहर के खाने के लिए दुकान में गए एक अन्य व्यक्ति ने भी इसी तरह लॉटरी जीती थी. "मिलियनेयर बक्स" स्क्रैचर्स गेम में उन्होंने 3 मिलियन डॉलर (25.24 करोड़ रुपये) जीते थे. 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल