
ट्रेंडिंग डेस्क. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) ने दुनिया के सबसे चौड़े मुंह (Largest Mouth Gap) वाली महिला का हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है। अमेरिका की रहने वाली समंथा राम्सडेल (Samantha Ramsdel) 2021 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाली महिला बन गई हैं। गिनीज बुक के मुताबिक उनका मुंह 6.52 सेंटीमीटर तक खुलता है, जो अपने आप में अजूबा है।
बर्गर हो या सेब एक बार में मुंह के अंदर
जहां आम इंसान को बर्गर, सेव या किसी बड़ी चीज को छोटे-छोटे टुकड़े या बाइट लेकर खाना पड़ता है, वहीं समंथा एक बार में इन चीजों को पूरा निगल सकती हैं। गिनीज बुक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि समंथा एक पूरा का पूरा सेब मुंह के अंदर रख लेती हैं। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे दर्जनों वीडियो हैं जिसमें वे कई बड़ी-बड़ी चीजों एक बार में खाती हुई नजर आती हैं। समंथा ने बताया कि उनका बचपन से ही इतना चौड़ा मुंह खुलता था, जबिक उनके परिवार में ऐसा किसी के साथ नहीं है।
लोगों ने इस रिकॉर्ड पर किए ऐसे कमेंट्स
गिनीज बुक में इन दिनों अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने मिल रहे हैं। समंथा के वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की, तो कुछ यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'अब बस भी करो, ये भी कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड है? गिनीज बुक का स्तर गिरता जा रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हर चीज रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं होती।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं तो बस इस पोस्ट पर कमेंट देखने आया हूं कि आगे लोग क्या-क्या लिखते हैं।' बता दें गिनीज बुक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को एक दिन में दस लाख ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे छोटे इंसान ने बताया कि मोबाइल फोन भी उन्हें लगता है भारी, जीते हैं ऐसी लाइफ
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News