हाइवे पर महिला ने फुल जोश में किया गजब का डांस, धुआं उड़ा रहा वीडियो

एक महिला द्वारा हाइवे पर बेफिक्री से डांस करने का वीडियो वायरल, लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा - 'सेतु फट जाएगा'। मजेदार डांस मूव्स और रिएक्शन के कारण वीडियो हो रहा है वायरल।

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 5:57 AM IST

कुछ लोग रील्स के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, नाचते-नाचते सड़क पर ही लेट जाते हैं। उसी तरह एक जगह एक महिला ने हाईवे पर तेज आवाज में बज रहे संगीत पर बेफिक्री से डांस किया, जिसे देखकर लोगों ने कहा कि सेतु फट जाएगा। हरे रंग की साड़ी पहने एक महिला हाईवे पर गाने पर बेफिक्री से डांस कर रही है, उसके बगल में ही एक युवक खड़ा है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने ट्रोल किया है। 

@Nishantjournali नाम के यूजर ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि रील्स बनाने के चक्कर में हाईवे हिल रहा है। पीछे एक बॉडीगार्ड खड़ा है। 68 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। 

Latest Videos

 

बता दें कि यह महिला बॉलीवुड फिल्म 'शिशे का उमर' के गाने पर तेज आवाज में बज रहे डीजे पर डांस कर रही है। इस महिला के डांस मूव्स तो अच्छे हैं लेकिन उसका रिएक्शन हंसी लाने वाला है, कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए हैं, एक ने तो यह भी लिखा है कि सेतु फट जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रक में म्यूजिक बज रहा था और महिला बेफिक्री से डांस में मग्न थी। वहीं, उसके पीछे खड़ा युवक कुछ होने के डर से परेशान दिख रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि इन्हें ब्रिज के नीचे क्यों नहीं फेंक देते। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि इन्हें जेल में डांस करवाना चाहिए। 

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का आतंक कोई नई बात नहीं है, मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऐसे किसी भी सार्वजनिक स्थल को नहीं छोड़ते हैं और अजीबोगरीब रील्स बनाकर लोगों को परेशान करते हैं। दिल्ली मेट्रो की तो बात ही मत करो, रोज नए-नए अवतार में मेट्रो स्टेशनों पर या मेट्रो के अंदर डांस करते हैं, नाटक करते हैं और मेट्रो यात्रियों का मनोरंजन करते हैं।


हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक युवक द्वारा रील्स के लिए सड़क पर ही नाक में रुई ठूंसकर लाश की तरह लेटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिना दिए एक-एक गुनाह