ट्विटर सीईओ बनने का दावा करने वाली महिला का 24 घंटे बाद यूटर्न, जानें क्या है पूरा सच

एक महिला ने खुद को ट्विटर का नया सीईओ घोषित कर सबको चौंका दिया। लेकिन 24 घंटे बाद ये कहा कि एलन मस्क ने उन्हें नौकरी से हटा दिया है।

Piyush Singh Rajput | Published : Dec 23, 2022 6:42 AM IST / Updated: Dec 23 2022, 12:18 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. ट्विटर को लेकर हर रोज कोई न कोई नई खबर सामने आ जाती है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क वहां हर तरह के बदलाव कर रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने खुद को ट्विटर का नया सीईओ घोषित कर सबको चौंका दिया। ये ट्वीट तब सामने आया जब पिछले दिनों एलन मस्क ने कहा था कि वे ज्यादा समय ट्विटर के सीईओ (Twitter's CEO) नहीं रहेंगे और योग्य व्यक्ति मिलने पर इस पद को छोड़ देंगे। जानें क्या है पूरा मामला...

इस ट्वीट ने दुनिया को चौंकाया

दरअसल, कॉमेडी राइटर बेस काल्‍ब (Bess Kalb) ने 21 दिसंबर को अपने ट्वीट से पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आखिर मुझे बताते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है और मैं खुद बहुत हैरान हूं कि मुझे ट्विटर का नया सीईओ (Twitter's CEO) चुन लिया गया। उन्होंने आगे अपने इस ट्वीट में एलन मस्क (Elon Musk) की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया कि मस्क ने उनपर चांस लिया। पूरी दुनिया के लोग शुरुआत में इस ट्वीट को सही मानने लगे, तो कुछ ने कमेंट में लिखा कि जल्द ही मस्क इस महिला का अकाउंट डिलीट कर देंगे।

 

फिर सामने आई इस ट्वीट की सच्चाई

कॉमेडी राइटर बेस काल्ब ने इसके बाद कई और भी ट्वीट किए। उनके पहले ट्वीट को 56 हजार से ज्यादा लाइक मिले। हालांकि, धीरे-धीरे उनके इस ट्वीट की सच्चाई सामने आने लगी। दरअसल, मस्क के ट्वीट सीईओ पद जल्द छोड़ने वाले ट्वीट के बाद काल्ब ने मजाकिया अंदाज में ये ट्वीट किया था। उन्हें फॉलो कर रहे लोग इस बात को समझ चुके थे। खुद को सीईओ बताने के बाद काल्ब ने और भी ट्वीट किए, जिसमें से एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि बतौर सीईओ उनके काम का पहला दिन कैसा रहा। उन्होंने मस्क पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भी अब ट्विटर पर नई भर्ती सोशल मीडिया पोल्स के आधार पर करेंगी। सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने ट्विटर सीईओ पद को लेकर आज फिर से ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि एलन मस्क ने 24 घंटे के अंदर ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। 

आज किया ये मजेदार ट्वीट

उन्होंने इस ट्वीट में ठीक वैसे ही लिखा, जैसे जॉब छोड़कर जा रहा कर्मचारी अपने साथियों के लिए लिखता है। उन्होंने लिखा, 'आप सभी के साथ ये समय काफी अच्छा रहा, मुझे पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ सीखने मिला और काफी अच्छा अनुभव रहा लेकिन मुझे सोता हुआ देखकर एलन मस्क ने मुझे नौकरी से निकाल दिया है।' इतना ही नहीं, बेस काल्ब ने अपने इस फेक ट्वीट में कंपनी के कर्मचारियों को धन्यवाद भी कहा। आज सुबह किए गए इस ट्वीट को लगभग एक लाख व्यूज मिल चुके हैं। 

 

यह भी पढ़ें : Meta ने खुफिया जानकारी जुटाने वाले चीन के 900 अकांउट बंद किए, 1 भारतीय कंपनी पर भी एक्शन

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Read more Articles on
Share this article
click me!