आंटी जी के मूव्स देख आप भी हो जाएंगे इनके कायल, ऋतिक रोशन के गाने पर किया धांसू डांस

Published : Apr 04, 2022, 02:46 PM IST
आंटी जी के मूव्स देख आप भी हो जाएंगे इनके कायल, ऋतिक रोशन के गाने पर किया धांसू डांस

सार

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंटी जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी यूजर्स का दिल जीत रही है और ऋतिक  रोशन के गाने पर धांसू डांस कर रही हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी चीज वायरल होने में समय नहीं लगता। कच्चा बादाम हो या पावरी गर्ल इन्हें रातों-रात फेम मिल गया। कुछ इसी तरह से एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक साधारण सी दिखने वाली महिला ब्रेक डांस करती नजर आ रही है, वो भी बॉलीवुड के रॉकस्टार और डांसर ऋतिक रोशन (hrithik roshan) के गाने पर। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं आंटी जी का यह धांसू डांस वीडियो (Viral video) ...

इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम से बने पेज पर एक महिला का यह वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया है 'आंटी जी रॉकस्टार।' वायरल हो रहे इस वीडियो में यह महिला बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के गाने 'एक पल का जीना फिर क्यों है जाना' पर धांसू डांस करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कुछ यूजर इसे माइकल जैक्सन स्टाइल कह रहे हैं, तो वहीं एक यूजर ने कहा कि 'चाची में टैलेंट बहुत ज्यादा है' और तो और एक यूजर ने लिखा कि 'आंटी आने वाले समय की सुपरस्टार हैं।'

यह भी पढ़ें: स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल मे बैठी महिला को आई शर्म

सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब इसी वीडियो में देख लीजिए किस तरह से मंडप पर ही यह दुल्हन नाचती नजर आ रही है और डांस करते-करते ही उसने अपने दूल्हे संग सात फेरे ले लिए। इसी तरह से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम, बचपन का प्यार है कच्चा अमरुद जैसे वीडियो वायरल हुए और रातों-रातों इसे गाने वाले लोग सुपर स्टार बन गए। 

यह भी पढ़ें: तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शरीर पर टॉयलेट पेपर लपेटे बाथरूम में यह काम कर था सांप

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH