ये है सबसे महंगी पेंटिंग, दाम इतना कि खरीद लिया जाए एक एयरबस ए-380 विमान

दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग जिसकी कीमत इतनी अधिक है कि इस दाम में एक एयरबस विमान आ सकता है। यह पेंटिंग पिछले  महीने तक दुबई के दिवंगत सुल्तान के याट पर देखी गई थी। 

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौन सी है और उसकी कीमत कितनी है। दरअसल, अब तक के रिकॉड पर गौर करें तो सल्वातोर मुंडी सबसे महंगी पेंटिंग है। वहीं, दूसरे नंबर पर जो पेंटिंग है वह पिकासो की पेंटिंग है और इसका नाम हे विमन ऑफ एल्जियर्स। यह पेंटिंग जब वर्ष 2015 के मई महीने में बिकी, तब इसकी कीमत थी 17 करोड़ 94 लाख रुपए। 

बताया जा रहा है कि सल्वातोर मुंडी नाम की सबसे महंगी पेंटिंग एक बार खो गई थी। 500 साल बाद इसे फ्रांस के शाही परिवार को अधिकार में दिया गया था। अमरीका में लियोनार्दो दा विंची की बनाई हुई ईसा मसीह की सदियों पुरानी यह पेंटिंग अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है और इसकी कीमत है करीब 45 करोड़ डॉलर यानी लगभग तीन हजार करोड़ रुपए। जब इस पेंटिंग की नीलामी हुई थी तो यह महज 19 मिनट तक चली और इसी में इसकी खरीदारी हुई। 

Latest Videos

दुबई के दिवंगत सुल्तान के याट पर लगी थी यह पेंटिंग 
इस पेंटिंग की कीमत इसे खरीदने वाले ने फोन पर लगाई थी। बाद में पता चला कि यह पेंटिंग दुबई के दिवंगत सुल्तान शेख मुहम्मद बिन जायद ने खरीदी थी और यह उनके दुनिया के सबसे महंगे याट में से एक पर लगी थी। सुल्तान का निधन गत 13 मई को हुआ था। इस पेंटिंग को 1950 में करीब चार हजार रुपए में बेचा गया। मगर 2022 आते-आते इस पेंटिंग की कीमत बढ़कर करीब तीन हजार करोड़ रुपए हो गई। 

जितनी बार नीलामी हुई, उतनी बार इस पेंटिंग के दाम बढ़ते गए 
वर्ष 1950 के बाद वर्ष 2005 में इसे दस हजार डॉलर में नीलाम किया गया, जबकि 2022 में एक रूसी अरबपति ने सल्वातोर मुंडी की यह पेंटिंग 12 करोड़ 75 लाख डॉलर में खरीदी थी। इसके बाद इस पेंटिंग को क्रिस्टी नाम की संस्था ने कुछ महीने के भीतर ही करीब तीन हजार करोड़ रुपए में नीलाम किया था। इस पेंटिंग के इतने महंगी कीमत पर बिकने से कई रिकॉर्ड टूटे हैं। यह कीमत इतनी अधिक थी इससे एक एयरबस ए-380 को खरीदा जा सकता था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने के लिए हर रकम अदा करने को तैयार था, सेक्स चेंज कराकर जब घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News