दुनिया के सबसे छोटे और बड़े डॉगी के बीच अनोखी मुलाकात का वीडियो वायरल

Published : May 02, 2025, 04:29 PM IST
दुनिया के सबसे छोटे और बड़े डॉगी के बीच अनोखी मुलाकात का वीडियो वायरल

सार

दुनिया का सबसे लंबा ग्रेट डेन, रेगी, और सबसे छोटी चिहुआहुआ, पेरल, की इडाहो में हुई मुलाकात। कद के फर्क से बेपरवाह, दोनों ने झटपट दोस्ती कर ली और साथ में खेले, घूमे और आराम किया।

दुनिया का सबसे छोटा डॉगी और दुनिया का सबसे लंबा डॉगी जब एक-दूसरे से मिले, तो सोचो क्या मस्त नज़ारा होगा! ऐसा ही कुछ इडाहो में हुआ। 3 फ़ुट 4 इंच लंबा 7 साल का ग्रेट डेन रेगी और सिर्फ़ 3.59 इंच लंबी 4 साल की चिहुआहुआ पेरल की मुलाकात हुई। इनके कद के फर्क से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों झटपट दोस्त बन गए। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दोनों डॉगी खुशी-खुशी घर में घूमे, फोटो खिंचवाई, आंगन में खेले और रेगी के घर के सोफे पर साथ में आराम किया।

पेरल की मालकिन वेनेसा सेमलर ने बताया कि पेरल को बड़े कुत्तों से मिलने और उनके साथ खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती। वेनेसा पेरल को फ्लोरिडा से रेगी से मिलने लाई थीं। पेरल न सिर्फ़ मिलनसार है, बल्कि फैशनेबल भी है। वेनेसा के अनुसार, पेरल को ये एहसास ही नहीं है कि वो एक छोटी डॉगी है। वो हमेशा बड़े कुत्तों के साथ घूमती और खेलती रहती है।

रेगी को देखते ही पेरल उससे घुल-मिल गई। रेगी के मालिक सैम जॉनसन रेस ने बताया कि पेरल का ये बेखौफ अंदाज़ देखकर वो हैरान रह गए। दोनों डॉगी के मालिक इस अनोखी मुलाकात से बेहद खुश थे।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video