लंदन मेट्रो में शाहरुख खान के 'छइयां-छइयां' पर डांस करने लगा युवक, वायरल वीडियो देख लोग जमकर ले रहे मजे

Published : Sep 13, 2023, 05:40 PM IST
London Metro Viral Video

सार

सोशल मीडिया पर लंदन मेट्रो का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी सीट से खड़ा होकर अचानक ही छइयां-छइयां गाने पर डांस करने लगता है। उसके इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर लंदन मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स 90 के दशक के दौरान प्रतिष्ठित गानों में शुमार छइयां-छइयां पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। इस बीच युवक के डांस और उसकी हरकतों को देख पास बैठे लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

प्लेटफार्म और मेट्रो के अंदर डांस करता नजर आया शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक मेट्रो के अंदर और प्लेटफार्म पर डांस कर रहा है। पहले वह बड़े आराम से वहां पर बैठा रहता है और इसके बाद अचानक ही खड़े होकर डांस करने लगता है। युवक की इस हरकत को देख पास में बैठे लोग अपना काम छोड़कर उसे देखने लगते हैं। कुछ देर तक डांस करने के बाद युवक फिर से आराम से अपनी ही जगह पर बैठ जाता है। भले ही यह वीडियो लंदन मेट्रो का है लेकिन इसमें दिख रहा शख्स भारतीय बताया जा रहा है।

 

 

नाच-गाने और मारपीट को लेकर चर्चाओं में रहती है दिल्ली मेट्रो

आपको बता दें कि मेट्रो के अंदर डांस का यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी भारत में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वायरल हुए उन वीडियोज में लोग मेट्रो के अंदर डांस से लेकर कहासुनी और मारपीट करते हुए भी नजर आ चुके हैं। हालांकि लंदन मेट्रो के वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 33 हजार से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। हालांकि कुछ लोग वीडियो के कमेंट में डांस कर रहे शख्स की आलोचना करते भी नजर आ रहे हैं। तमाम भारतीय लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि भाई अगली बार 'साकी-साकी' गाने पर डांस करना।

प्लेन में बेशर्मी की सारी हदें पारः टॉयलेट का दरवाजा खोलते ही शर्म से पानी-पानी हो गई क्रू मेंबर

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका