प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत

Published : Dec 11, 2025, 08:19 PM IST
Varanasi Rahul Mishra Viral video

सार

वाराणसी के एक युवक ने पत्नी के अफेयर और उत्पीड़न से परेशान आकर कथित तौर पर  मौत को गले लगाया लिया। इससे पहले उसने तकरीबन साढे सात मिनट का वीडियो बनाकर पत्नी की बेवफाई का खुलासा किया है।   

Varanasi Rahul Mishra Viral video: वाराणसी के बनकट गांव में 30 साल के राहुल मिश्रा ने अपने रेंट के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल ने इसके पहले बाइक पर सवार होकर करीब साढ़े सात मिनट का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए पत्नी संध्या सिंह पर प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर के साथ खुल्लम खुल्ला अफेयर करने का आरोप लगा रहा है। वह अपनी पत्नी और 18 माह के बेटे से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसकी पत्नी संध्या बेटे से मिलने नहीं देती है। वहीं सास मांडवी सिंह ने तलाक का दबाव बनाया और कानून की विभिन्न धाराओं का दुरुपयोग करके उसकी लाइफ को नरक बना दिया है।

लव मैरिज के बाद पत्नी ने की बेवफाई

राहुल मिश्रा ने पांच साल पहले लखनपुर की संध्या से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के बाद उसका शुभम सिंह के साथ अफेयर हो गया। इसके बाद से वह उसे छोड़कर मायके में चली गई। हाल ही में वह अपनी ससुराल पत्नी और बच्चे को लेने गया, तो वहां विवाद हुआ। पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे अपनी लाइफ से बेमानी लगने लगी है। उसने कई बार कहा कि वो अपने बच्चे बहुत प्यार करता है। 

2014 के बाद बढ़ा पतियों पर अत्याचार, युवक ने लगाए आरोप

युवक ने बीजेपी सरकार पर भी पक्षपाती कानून बनाने के आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि 2014 के बाद से पतियों पर अत्याचार बढ़ा है। महिलाओं के लिए कानून में पूरी छूट है,वहीं अब तो पति प्रताड़ित हो रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए। उसने पत्नी को कोई सजा नहीं देने की मांग की है, हालांकि उसने कहा कि वो इस घटना से सबक जरुर ले। उसने ये भी कहा कि शुभम सिंह जिससे वो प्यार करती है, वो बस उसे oyo तक ले जाने की फिराक में है। लेकिन पत्नियां इस बात को समझती ही नहीं है। वे एक पति की निगाह से क्यों नहीं सोचती हैं।

युवक ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप 
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH