'ओवैसी की वजह से दिखाना पड़ रहा कागज', पीएम के साथ फोटो खिंचाने वाला शख्स असदुद्दीन पर भड़क गया

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक टोपी लगाए व्यक्ति ने पीएम के कान में कुछ कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस व्यक्ति का नाम जुल्फिकार अली है। उसने कहा कि मैंने पीएम से कहा कि मैं उसके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता हूं। जुल्फिकार अली दक्षिण कोलकाता जिले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक टोपी लगाए व्यक्ति ने पीएम के कान में कुछ कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस व्यक्ति का नाम जुल्फिकार अली है। उसने कहा कि मैंने पीएम से कहा कि मैं उसके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता हूं। जुल्फिकार अली दक्षिण कोलकाता जिले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। 

जुल्फिकार अली ने बताई पूरी कहानी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानों में कुछ फुसफुसाते हुए टोपी पहने जुल्फिकार अली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद कुछ लोगों ने सवाल किए। ऐसे में जुल्फिकार ने खुद बताया कि कैसे वह पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में एक सभा में प्रधानमंत्री से मिला था। उन्होंने कहा, हां, यह मैं था। मैं लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं व्यक्तिगत रूप से पीएम से मिलूंगा। मैंने उनके आने पर उन्हें सलाम किया।

Latest Videos

जुल्फिकार ने पीएम से क्या बात कही?
जुल्फिकार ने बताया, पीएम ने पहले मुझसे मेरा नाम पूछा फिर कहा कि कुछ चाहिए? मैंने उनसे कहा कि मुझे एमएलए का टिकट या काउंसिलर का पद नहीं चाहिए, मैं चाहता हूं कि मैं आपके साथ एक तस्वीर ले सकूं। फिर हमने तस्वीरें क्लिक कीं। जुल्फिकार ने कहा कि ये बातचीत मुश्किल से 40 सेकंड की थी, लेकिन 40 साल तक याद रहेगी। 

जुल्फिकार ने ओवैसी पर साधा निशाना
जुल्फिकार अली ने कहा कि उन्हें पता है कि पीएम मोदी के साथ टोली पहनकर फोटो खिंचवाने की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कागज नही दिखाएंगे के मिम्स शेयर हो रहे हैं। जुल्फिकार और पीएम मोदी की वायरल तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि जुल्फिकार ने पीएम को बताया कि या तो वह बांग्लादेशी नहीं है या फिर कागज नहीं दिखाएंगे।  

इस पर जुल्फिकार ने कहा, यह मेरी मतदाता पहचान पत्र है, जिसमें मेरा नाम और धर्म है। मैं अपना कागज दिखा रहा हूं। जो नेता कह रहे हैं कि मैंने टोपी पहने हुए फोटो सेशन कराया, उन्हें यह जानने की जरूरत है कि टोपी पहनने से कुछ नहीं होता। बहुत सारे गैर-मुस्लिम राजनेता सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए टोपी पहनते हैं। जुल्फिकार ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, मैं यह बात गर्व से कहता हूं कि मैं भारतीय हूं लेकिन ओवैसी जी ने मुझे इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि मुझे अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। एक मुसलमान ही मुसलमान को नीचा दिखा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?