
एंटरटेनमेंट डेस्क.आश्रम वेब सीरीज (aashram web series) का पहला और दूसरा पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था। तीसरे भाग आने का इंतजार किया जा रहा था। 3 जून को यह इंतजार पूरा हुआ। 'बाबा निराला' का जब आश्रम खुला तो ईशा गुप्ता ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी। उनकी एंट्री कराके शो मेकर्स इस सीजन को और भी मनोरंजक बनाने की कोशिश की है। इस सीजन में बाबा को भगवान बनने की कहानी दिखाया है। लेकिन सीजन की रफ्तार धीमी होने की वजह से देखने वाले थोड़े निराश हुए। ट्विवटर पर भी कहानी की धीमी रफ्तार को लेकर चर्चे हो रहे हैं।
आश्रम सीजन 3 की कहानी
आश्रम सीजन 3 को 10 एपिसोड में दिखाया गया है। बाबा निराला का रसूख बढ़ रहा है और सोनिया( ईशा गुप्ता) उन्हें भगवान बनाने की दिशा में काम करती दिख रही हैं। सत्ता को अपने हाथ में लिए निराला बाबा (बॉबी देओल) को पम्मी से मिल रही चुनौती परेशान करती है। वहीं, मुख्यमंत्री बाबा के जरिए अपने हित को साधने में लगा हुआ है। इस सीजन में भी पम्मी का बदला पूरा नहीं होता है। इस सीजन में भी इंटीमेट सीन्स की भरमार है। बाबा का अंत कैसे होगा और पम्मी अपना बदला कैसे ले पाएगी इसके लिए अगले सीजन का इंतजार करना पड़ेगा। कहानी की धीमी रफ्तार लोगों को परेशान करती दिखाई दी।
बॉबी देओल समेत अन्य किरदार की एक्टिंग
बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल इस सीजन में भी फिट बैठे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो इस किरदार को जी रहे हैं। ये उनके करियर का बेस्ट रोल है ये कहना गलत नहीं होगा। वहीं, ईशा गुप्ता, अदिती पोहनकर और त्रिधा चौधरी भी अपने अपने किरदार में डूबी नजर आईं हैं। चंदन राय सान्याल भी भोपा स्वामी के किरदार के साथ न्याय करते दिखाई दिए हैं।
आश्रम 3 को लेकर मिलाजुला रिस्पॉन्स
आश्रम 3 सीजन देखने के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें से ज्यादातर लोगों ने इस सीजन को बेहतरीन बताया है। जबकि कुछ लोगों ने धीमी रफ्तार की शिकायत की है।
प्रकाश झा का परफेक्शन इस सीजन में भी दिखा
बता दें आश्रम वेब सीरीज को प्रकाश झा ने बनाया है। गंगाजल, अपहरण, सत्याग्रह, राजनीति, आरक्षण और चक्रव्यूह जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश राज का परफेक्शन इस वेब सीरीज में भी देखने को मिल रहा है।
और पढ़ें:
रिलीज होते ही कमल हासन की Vikram हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म से HDप्रिंट लोग कर रहे डाउनलोड
नम्रता मल्ला ने कैमरे के सामने खोला शॉर्ट्स , किलर पोज देख फैंस बोले-मत करो ऐसा
मार्वल स्टूडियो का सुपरहीरो बनेंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर ने बताया अपना हॉलीवुड प्लान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।