
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari) की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पहले पति से तलाक के बाद 2013 में उन्होंने फिर से शादी की और अभिनव कोहली (abhinav kohli) के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की। दोनों की शादी का बाद एक बेटा हुआ लेकिन कुछ सालों के बाद उनके इस नए रिश्ते में खटास आ गई। कुछ महीने पहले, अभिनव ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी श्वेता ने उन्हें उनके बेटे रियांश (reyansh) से अलग कर दिया। अब एक बार फिर अभिनव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे को श्वेता ने उनसे छुपा दिया है। इन सभी आरोपों के करीब 1 हफ्ते के बाद उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की। इतना ही नहीं अभिनव ने श्वेता से खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेजा है।
श्वेता तिवारी बीते महीने कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना की वजह से उन्होंने अपने बेटे को उसके पापा यानी अभिनव के पास रहने के लिए छोड़ा था लेकिन अब अभिनव का आरोप है कि 25 अक्टूबर को श्वेता उसे ले गईं और उनके बेटा गायब हो गया है। अभिनव ने बताया- मैं एक हफ्ते के बाद अपने बेटे से मिला लेकिन श्वेता ने कुछ ही देर बाद फिर उसे मुझसे दूर कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जब अपने बेटे से मिला तो ये महसूस किया कि मेरा बेटा थोड़ा डरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि जब से हमारी शादी हुई मैं हमेशा से फैमिली और अपने बेटे के लिए समझौता करता रहा, लेकिन श्वेता ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए। इतना ही नहीं मुझ पर झूठे आरोप लगाकर जेल तक भिजवाया। उन्होंने कहा- मैंने तब चुप्पी साधी रखी लेकिन अब मेरा बच्चा मुझसे छीना जा रहा है तो एक बाप अपने दिल का दर्द बयां कर रहा है। उन्होंने बताया कि श्वेता को मानहानि का लीगल नोटिस भेज दिया है। 14 दिनों में अगर मुझे श्वेता का जवाब नहीं मिलता है तो फिर मैं आगे लीगल एक्शन भी लूंगा।
बता दें कि बीते साथ श्वेता ने अपने पति अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, अभिनव भी कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटे और श्वेता को लेकर बात करते दिखाई दिए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।