श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, बेटे को पापा से अलग करने का आरोप, नहीं दिया जवाब तो होगी कार्यवाही

Published : Nov 04, 2020, 01:39 PM IST
श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, बेटे को पापा से अलग करने का आरोप, नहीं दिया जवाब तो होगी कार्यवाही

सार

अभिनव का कहना है कि उनके 4 साल के बेटे रेयांश को मां के साथ-साथ पिता की भी जरूरत है। क्योंकि श्वेता एक सेलिब्रिटी हैं इसलिए उन्हें बेटे से अलग रहना पड़ रहा है और उनकी छवि लोगों के सामने खराब हो रही है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया- जब मैंने श्वेता से शादी की थी तो मैंने खुद को अच्छा पति और पिता साबित करने के लिए सब कुछ किया, इसके बावजूद आज मैं अकेला हूं। आज मैं अपने ही बेटे से अलग हूं क्योंकि श्वेता ऐसा कर रही है।

मुंबई. श्वेता तिवारी (shweta tiwari) इन दिनों पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) से चल रही अनबन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाए हैं कि वो उन्हें बेटे से अलग कर रही है और मिलने नहीं दे रही हैं। सोमवार को श्वेता ने अभिनव और रेयांश की मुलाकात भी करवाई, हालांकि कुछ ही मिनटों बाद श्वेता बेटे को ले गई थीं, जिसके बाद अभिनव ने गुस्से में उनके घर के बाहर से लाइव जाकर अपनी आपबीती सुनाई थी। अब बेटे से मिलने के लिए अभिनव ने श्वेता को लीगल नोटिस तक भेज दिया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने बताया है कि उन्होंने परेशान होकर श्वेता को लीगल नोटिस भेजा है, जिसका जवाब उनको 14 दिनों के अंदर ही देना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं होता तो अभिनव, श्वेता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे। 


अभिनव का कहना है कि उनके 4 साल के बेटे रेयांश को मां के साथ-साथ पिता की भी जरूरत है। क्योंकि श्वेता एक सेलिब्रिटी हैं इसलिए उन्हें बेटे से अलग रहना पड़ रहा है और उनकी छवि लोगों के सामने खराब हो रही है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया- जब मैंने श्वेता से शादी की थी तो मैंने खुद को अच्छा पति और पिता साबित करने के लिए सब कुछ किया, इसके बावजूद आज मैं अकेला हूं। आज मैं अपने ही बेटे से अलग हूं क्योंकि श्वेता ऐसा कर रही है।


अभिनव का कहना है कि श्वेता को जब कोरोना हुआ था तो रेयांश उनके ही साथ रहा था, जिसके बाद 25 अक्टूबर को श्वेता उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गई थीं। श्वेता ने एक हफ्ते तक बेटे की बात अभिनव से नहीं करवाई और ना ही बताया कि वो कहां है। ऐसे में अभिनव उनके शो के सेट भी गए थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। एक हफ्ते बाद श्वेता ने सोमवार को दोनों की महज कुछ मिनट ही मुलाकात करवाई थी।


बेटे से मिलने के बाद सोमवार को अभिनव दोबारा श्वेता के घर पहुंचे थे, जहां किसी ने दरवाजा तक नहीं खोला। इस बात से नाराज होकर अभिनव घर से बाहर से लाइव आए थे जिसमें उन्होंने कहा- कुछ देर पहले मैं बेटे से मिला था और वो काफी डरा और सहमा हुआ था। ये लोग ऐसा ही कर रहे हैं। किसी इंसान को इतना परेशान कर दो और थका दो कि वो हेल्पलेस होकर कुछ गलत कर बैठे। 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी