सीरियल विष में हर एपीसोड का 70 हजार रु. चार्ज कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस देबिना

Published : Jul 06, 2019, 10:10 AM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 10:56 PM IST
सीरियल विष में हर एपीसोड का 70 हजार रु. चार्ज कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस देबिना

सार

टीवी कलाकार देबिना बनर्जी इन दिनों सीरियल विष में नजर आ रही हैं। लंबे समय बाद टीवी पर उनकी वापसी हुई है। वे प्रति एपिसोड 70,000 रुपए बतौर फीस ले रही हैं।

मुंबई। टीवी कलाकार देबिना बनर्जी इन दिनों सीरियल विष में नजर आ रही हैं। लंबे समय बाद उन्होंने टेलिविजन पर वापसी की है। बताया जा रहा है कि देबिना इस सीरियल के लिए प्रति एपिसोड 70000 रुपए ले रही हैं। वे महीने में 25 दिन शूट कर रही हैं।

करीब 2 साल बाद देबिना किसी सीरियल में लीड रोल में लौटी हैं। इससे पहले वे 2016-17 में संतोषी मां सीरियल में मुख्य भूमिका में दिखी थीं। इसके बाद वो तेनाली राम, खिचड़ी रिटर्न्स, लाल इश्क किचन चैम्पियन जैसे शोज में दिखाई दीं। 

सूत्र बताते हैं कि शुरुआत में देबिना किसी डेली शो से नहीं जुड़ना चाहती थीं। क्योंकि वहां अधिक समय देना पड़ता है। पहले तो देबिना ने 'विष' का ऑफर भी ठुकरा दिया था। लेकिन बाद में जब मुंह मांगी फीस मिली, तो उन्होंने हामी भर दी।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी