मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई

कनिष्का सोनी वायरल पिक्स में एक स्किन फिट टॉप में दिखाई दे रही हैं,वहीं इसमें उनका पेट बढ़ा हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेबी बंप न समझें, इसलिए उन्होंने   क्लेरेफिकेशन दिया है, उन्होंने पोस्ट किया, वे सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Actress Kanishka soni who married herself clarified on the baby bump :  इस साल अगस्त महीने में टेलीविजन एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया था, उन्होंने खुद से शादी कर ली है और उन्हें खुश रहने के लिए किसी मर्द की जरूरत नहीं है। वह  दूसरी भारतीय महिला है जो सिंगल मैरिड या सेल्फ मैरिड वीमेन हैं । इससे पहले, गुजरात की एक 24 वर्षीय महिला, क्षमा बिंदु ने इस तरह का ऐलान करके सुर्खियां बटोरीं थी। 

सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं

Latest Videos

वहीं कनिष्का इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में वैकेशन का आनंद ले रही हैं। उन्होंने यहां के एक पार्क में मस्ती करते हुए पिक्स शेयर किए हैं। इसमें कनिष्का एक स्किन फिट टॉप में दिखाई दे रही हैं,वहीं इसमें उनका पेट बढ़ा हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बेबी बंप न समझें, इसलिए उन्होंने ने खुद ही क्लेरेफिकेशन दे दिया है।  उन्होंने पोस्ट किया, वे सेल्फ मैरिड हैं लेकिन सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं। 

 


कनिष्का ने टमी पर दी सफाई
कनिष्का सोशल मीडिया क्वीन हैं, वे हर समय खुद से जुड़ी बातों को शेयर करती रहती हैं। वे अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं। कनिष्का सोनी ने अपने नई पोस्ट में अपनी टमी के बारे में खुलासा किया है। कनिष्का ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक पार्क में एंजॉय करते हुए फोटो शेयर किए हैं। कनिष्का ने व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट और ब्लैक जींस में अपनी अदाएं दिखाई हैं। 

कनिष्का ने बताई पेट बढ़ने की वजह

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे सेल्फ मैरिड यानि भले ही उन्होंने खुद से शादी की है, लेकिन वे खुद से गर्भवती ( सेल्फ प्रेग्नेंट) नहीं हुई हैं। सोनी ने  लिखा- मैं सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं, जैसे मैं सेल्फ मैरिड हूं. ये तो बस टेस्टी पिज्जा, बर्गर की वजह है। इन सभी चीजों को खाने से मेरा वजन  बढ़ा है।  कनिष्का अपने  फैंस से अक्सर  चैट भी करती हैं। .
 

ये भी पढ़ें- 
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से

Share this article
click me!

Latest Videos

दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल