एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, कहा-'15 सेकंड के अंदर लड़के ने चाकू से किए थे कई वार'

Published : Oct 30, 2020, 10:39 AM IST
एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, कहा-'15 सेकंड के अंदर लड़के ने चाकू से किए थे कई वार'

सार

टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर सोमवार की रात 9 बजे मुंबई में चाकू से जानलेवा हमला हुआ। मालवी पर उनके दोस्त योगेश महिपाल ने हमला किया। बताया जाता है कि योगेश ने नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, निया शर्मा और सिद्धार्श शुक्ला जैसे सेलेब्स के साथ काम किया है। 

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर सोमवार की रात 9 बजे मुंबई में चाकू से जानलेवा हमला हुआ। मालवी पर उनके दोस्त योगेश महिपाल ने हमला किया। बताया जाता है कि योगेश ने नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, निया शर्मा और सिद्धार्श शुक्ला जैसे सेलेब्स के साथ काम किया है। उन्होंने मालवी को उनके पेट और दोनों हाथों पर चाकू मारा क्योंकि एक्ट्रेस ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया था। हमले के बाद से मालवी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उन्हें गंभीर चोट आई है। इसकी वजह से उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी हुई है। मालवी ने सुनाई आपबीती...

मालवी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि योगेश उन्हें केवल घायल नहीं करना चाहता था। वो उनका मर्डर कर अपने आपको भी खत्म करना चाहता था। मालवी ने कहा कि 'घटना की रात नेक्स्ट प्रोजेक्ट के सिलसिले में उनकी मीटिंग थी। मीटिंग के बाद वो अपने घर जा रही थीं और एक लड़का अपनी कार से उनका पीछा करने लगा।' मालवी ने कहा कि 'उसने अचानक अपनी कार रोकी और उसने उनसे दो मिनट के लिए कार में बैठने के लिए कहा, लेकिन एक्ट्रेस ने उसकी बात नहीं मानी। मालवी ने कहा कि उन्होंने उससे बस इतना कहा कि उनका पीछा मत करे, नहीं तो वो पुलिस में कंपलेन कर देंगी।'

उसने मेरे पेट में चाकू मारा: मालवी

मालवी ने कहा कि 'उसने 100 मीटर दूर कार पार्किंग में लगाई और उनके पीछे से आया और चाकू से उन पर हमला किया। उसने एक्ट्रेस के पेट पर चाकू मारा। कहता रहा कि वो उन्हें भी मार देगा और खुद भी मर जाएगा। तुम्हें जीने नहीं दूंगा। 15 सेकंड के अंदर उसने चाकू से उन पर कई वार किए। तब वहां 20-25 लोग इक्कठा हो गए लेकिन, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया क्योंकि उन्हें लगा कि वो उन पर भी हमला कर देगा।'

हिमाचल की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन', टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा