तुनिषा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद उनके BF पर भड़कीं सारा खान, बोलीं- रिलेशनशिप में आते ही क्यों हो?

Published : Dec 25, 2022, 07:52 PM IST
तुनिषा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद उनके BF पर भड़कीं सारा खान, बोलीं- रिलेशनशिप में आते ही क्यों हो?

सार

सारा खान ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने इसमें पूछा है कि क्या कमिटेड रिलेशनशिप में रहते हुए धोखा देने को दंडनीय अपराध माना जाएगा। पोस्ट में उन्होंने तुनिशा शर्मा को श्रद्धांजलि भी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में शहजादी मरियम का रोल करने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ना केवल आम लोगों, बल्कि सेलेब्रिटीज में भी इस घटना को लेकर रोष है। तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने  'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में अली बाबा का रोल निभाने वाले अभिनेता शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan)  पर तुनिशा को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शीजान से ब्रेकअप के बाद से तुनिशा परेशान थी, जिसके चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा घातक कदम उठाया है। अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने शीजान खान पर गुस्सा जाहिर किया है। 

सारा खान ने ऐसे लगाई लताड़

'सपना बाबुल का बिदाई' जैसे सीरियल में नजर आईं सारा खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "फिर एक यंग और अनमोल जिंदगी खो दी। जब आप प्यार में होते हो तो इसके सबसे अद्भुत अहसास होने में कोई अचंभा नहीं है। लेकिन जब आपको प्यार में धोखा मिलता है तो यह सबसे विनाशकारी भावना हो सकती है। यह आपको अपनी जिंदगी ख़त्म करने के लिए प्रेरित कर सकती है। जब लोग एक-दूसरे के प्रति वफादार नहीं रह सकते तो वे कमिटेड रिलेशनशिप में आते ही क्यों हैं? जब आप जानते हैं कि यह किसी की मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकता है तो उसकी भावनाओं से खेलना ही क्यों? इसके चलते आपका दिमागी संतुलन बिगड़ सकता है। हताशा के ये पल आपको ख़ुदकुशी के लिए प्रेरित कर सकते हैं।"

पूरा परिवार भुगतता है : सारा

सारा ने आगे लिखा है, "पूरा परिवार भुगतता है। हम इसे कैसे रोकें? क्या किसी के साथ कमिटेड रिश्ते में होते हुए उसे धोखा देने को क़ानून द्वारा दंडनीय बनाया जाएगा? आखिरकार किसी की मेंटल हेल्थ के साथ खेलना  और ख़ुदकुशी के लिए उकसाना अपराध माना जाता है। लेकिन यह जानकारी काफी पहले क्यों नहीं दी गई? हो सकता है कि मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता को और पॉपुलर बनाया जाए और सबको इसके बारे में बताया जाए। उनके बॉयफ्रेंड द्वारा धोखा दिए जाने के बाद सही वक्त पर उनकी काउंसलिंग होती तो शायद उनकी जान बच जाती। शायद तुनिशा (शर्मा), प्रत्यूषा (बनर्जी)  और भी कई लोगों की जिंदगी इतने भयानक तरीके से ख़त्म ना होती। तुनिशा आपकी प्यारी मुस्कान हमेशा हमारे दिलो-दिमाग में रहेगी। भगवान आत्मा को शांति दे।"

24 दिसंबर को की ख़ुदकुशी

20 साल की तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर ख़ुदकुशी की। पुलिस ने इस मामले में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिशा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को किया जाएगा।

और पढ़ें...

MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा ने सैंटा बन बरपाया कहर, PHOTOS देख लोग बोले- बादाम पक-पक के लाल हो गया

एक बार में 30-35 रोटियां खा जाते थे सलमान खान, सुपरस्टार ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

सबसे कमाऊ 'KGF 2' देकर भी इस मामले बेहद पीछे है कन्नड़ सिनेमा, टॉप पर अब भी बॉलीवुड का कब्जा

अचानक ऐसा क्या हुआ कि 'अली बाबा' की 20 साल की एक्ट्रेस ने सेट पर ही लगा ली फांसी? सामने आई वजह

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा
Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा