टूटने की कगार पर पहुंचीं श्वेता तिवारी की शादी, पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

श्वेता तिवारी ने पहले राजा चौधरी से 1998 में शादी की थी। घरेलू हिंसा का शिकार होने के चलते एक्ट्रेस का 2007 में राजा से तलाक हो गया था।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता तिवारी ने उनकी बेटी पायल के साथ मारपीट करने और शारीरीक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन, में अभिनव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक ऐंटरटेंमेंट वेबसाइट के अनुसार, थाने में श्वेता तिवारी और उनकी बेटी ने रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई और शिकायत दर्ज कराई।

अभिनव करते थे बेटी के साथ मारपीट

Latest Videos

खबरों के मुताबिक श्वेता तिवारी ने थाने में बताया कि उनके पति शराब के नशे में अक्सर एक्ट्रेस की बेटी के साथ मारपीट करते थे। इतना ही नहीं उनका यह भी आरोप है कि अभिनव कोहली मोबाइल में मॉडलों की अश्लील तस्वीर श्वेता की बेटी को दिखाते थे। इसके साथ ही 38 साल के अभिनव कोहली पर यह भी आरोप है कि वे उनकी बेटी को गालियां भी दिया करते थे।

पहले पति से भी हुई थीं एक्ट्रेस घरेलू हिंसा का शिकार

श्वेता तिवारी ने पहले राजा चौधरी से 1998 में शादी की थी। घरेलू हिंसा का शिकार होने के चलते एक्ट्रेस का 2007 में राजा से तलाक हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से 2013 में शादी की थी। अब घरेलू हिंसा के चलते श्वेता की ये शादी भी टूटने की कागार पर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts