
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) जल्द ही अपने सीजन 13 के साथ टीवी पर शुरू हो सकता है। शो को हर बार की तरह ही इस बार भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस सीजन का पहला एपिसोड अगस्त, 2021 में प्रसारित हो सकता है। शो की रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरी हो चुकी है। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन के बाद सवालों के सही जवाब दिए हैं, उन्हें अब शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही मेकर्स अब एंट्रीज के इंटरव्यूज, लुक टेस्ट, आदि पर फोकस कर रहे हैं। बता दें कि केबीसी को 21 साल पूरे हो गए हैं। 2000 में ऑनएयर हुए इस शो को पिछले 21 साल से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, 2007 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस शो को होस्ट किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसके पीछे ही वजह शो के मेकर्स ने अब जाकर बताई है।
शाहरुख का अपना चार्म
शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने बताया कि शाहरुख खान को फैंस ने क्यों पसंद नही किया और दोबारा अमिताभ बच्चन को शो होस्ट करना पड़ा। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- शाहरुख ने अपने तरीके से कौन बनेगा करोड़पति की एंकरिंग की। उनका अपना चार्म और स्टाइल थी। उन्होंने शो को अच्छी रेटिंग दिलवाई थी। हमने उनके साथ तीन शो किए और मुझे लगता है कि वो सबसे स्वाभाविक होस्ट रहे, जिनकी अपनी सोच थी।
क्यों नहीं चले शाहरुख
सिद्धार्थ ने बताया- दरअसल, शाहरुख खान की तुलना अमिताभ बच्चन से होने लगी थी।, जिसकी वजह से दर्शकों ने शाहरुख को नकार दिया। बिग बी हमेशा केबीसी की बुनियाद रहेंगे। शो में उनकी जगह लेना सबसे मुश्किल होगा। केबीसी केवल एक क्विज शो नहीं रहा है। इसमें मानवीय कहानी हमेशा मायने रखती है। हालांकि, इसमें केवल इमोशनल कहानी नहीं दिखाई गई। ये जिंदगी को बदलने वाला शो है। ऐसे में लोगों का इमोशनल होना भी स्वाभाविक है। इसमें आमजन अपनी कहानी को सुनाते हैं।
अमिताभ-शाहरुख का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे, बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।