शाहनवाज शेख से शादी के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी से फैंस ने कहा- रेस्ट इन फ्रिज, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Published : Dec 18, 2022, 01:45 PM ISTUpdated : Dec 18, 2022, 02:05 PM IST
शाहनवाज शेख से शादी के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी से फैंस ने कहा- रेस्ट इन फ्रिज, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

सार

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब से अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड शाहनवाज़ शेख के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था। इंटरनेट पर उन्हें जमकर  ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस से उनके भविष्य के बच्चों के धर्म के बारे में सवाल उठाए गए थे, इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ को जवाब दिया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बुधवार को शाहनवाज़ शेख (Shanwaz Shaikh ) से रजिस्टडर्ड कर ली है।  देवीलानो की शादी के बाद नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। टीवी एक्ट्रेस  से कुछ लोगों भविष्य में होने वाले उनके बच्चे के धर्म के बारे में कुछ सवाल किए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

 

 

इंटरनेट पर एक्ट्रेस को किया जा रहा  ट्रोल

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जब से अपने जिम ट्रेनर बॉयफ्रेंड शाहनवाज़ शेख के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था, तबसे उन्हें जमकर  ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस से उनके भविष्य के बच्चों के धर्म के बारे में सवाल उठाए गए थे, इस पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ को जवाब दिया है ।

देवीलोना ने दिया करारा जवाब

ट्वीट को जहरीला करार देते हुए देवोलीना ने कहा, "मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन हैं, धर्म से  नाम तय करने वाले, मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम। मेरे बच्चे, मेरा धर्म बताने और पूछने वाले आप कौन हैं ? 

उन्होंने कहा, "वो मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए, हम देख लेंगे । दूसरे के धर्म पे गूगल सर्च करने के बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए । इतना तो मुझे यकीन है आप जैसों से ज्ञान, सलाह लेने की मुझे कोई जरूरत नहीं है। 

"रेस्ट इन फ्रिज" पर भी किया रिप्लाई  

देवीलोना ने एक अन्य ट्रोलर्स का भी जवाब दिया जिसने उसे "रेस्ट इन फ्रिज" ट्वीट किया था, साथ निभाना साथिया स्टार ने जवाब दिया, "अरे अरे आपके फ्यूचर वाइफ एंड सन मिलकर कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें । मुझे यकीन है कि याद तो होगा ही ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है, फ्रिज में ? लेकिन फिर भी मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। #sickmind #toxic।"

बुधवार को शादी की तस्वीरें की थी शेयर

देवोलीना ने पिछले हफ्ते शाहनवाज के साथ तस्वीरें शेयर की थीं और उनके साथ अपनी शादी का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा कि उनसे बेहतर मुझे कोई नहीं मिल सकता था। “चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता । आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं। द मिस्टीरियस मैन उर्फ ​​द फेमस #शोनू और तुम सब के जीजा यहां हैं। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

12 Crore की Rolls-Royce खरीदकर भी खुश नहीं थे Badshah? रैपर ने खुद बताया सच!
The 50 के 50 धुरंधर कंटेस्टेंट्स कौन? 110 कैमरों की निगरानी में होगा भयानक खेल