जिस फील्ड में काम करता है ये शख्स नहीं दे पाया उसी से जुड़े सवाल का जवाब, फिर भी ऐसे जीता 1 करोड़

मधुबनी से आए गौतम ने बताया था कि उन्होंने लाइफ लाइन्स का यूज तब ही किया जब वे पूरी तरह से श्योर नहीं थे। इसलिए जब वे वहां 80,000 के प्रश्न पर अटके तब बिना हिचके अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और आगे बढ़े। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2019 1:27 PM IST / Updated: Oct 17 2019, 07:07 PM IST

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति के ग्यारहवें सीजन में अब तक तीन लोग करोड़पति बन चुके हैं। हाल ही में बुधवार के एपिसोड में बिहार के गौतम ने एक करोड़ की बड़ी राशि जीती। इससे पहले के एपिसोड में वे 40, 000 रुपए जीते थे। मधुबनी से आए गौतम ने बताया था कि उन्होंने कई सालों तक आईएएस के एक्जाम की पढ़ाई की थी और अब वे पश्चिम बंगाल के आद्रा में रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजिनियर है। उन्होंने लाइफ लाइन्स का यूज तब ही किया जब वे पूरी तरह से श्योर नहीं थे। इसलिए जब वे वहां 80,000 के प्रश्न पर अटके तब बिना हिचके अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और आगे बढ़े। इसमें हम आपको बता रहे है कि गौतम ने किन प्रश्नों पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और एक करोड़ और 7 करोड़ के सवाल क्या थे।

ये था 80,000 रुपयों का प्रश्न

प्रश्न- इस छवि में नजर आ रही कोलकाता में स्थित, इस सचिवालय की इमारत का नाम क्या है?       
ऑप्शन- A. फोर्ट विलियम  B.बेलवेडियर हाउस C.राइटर्स बिल्डिंग D.मेटकाफ हॉल

अपनी पहली लाइफलाइन ऑडियेंस पोल का इस्तेमाल करके गौतम ने सवाल का सही जवाब दिया। सवाल का उत्तर 'राइटर्स बिल्डिंग' है।

1.6 लाख का सवाल

प्रश्न- रेलवे मंत्रालय द्वारा 2019 में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौनसा है?
ऑप्शन- A.अजमेर B.विजयवाड़ा C.जयपुर D.जम्मू तवी

दूसरी लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन का यूज कर गौतम ने इसका जवाब दिया। सवाल का सही जवाब 'जयपुर' है।

गौतम ने 3.2 लाख के सवाल के बाद तो बिना लाइफलाइन के इस्तेमाल किए आसानी से सही जवाब दे दिए थे। लेकिन 25 लाख के सवाल पर फिर अटकने के बाद उन्होंने 50-50 यूज की और सही जवाब दिया।

ये था 25 लाख का सवाल

प्रश्न- इनमें से किस व्यक्ति को कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की गई है
ऑप्शन- A.दलाई लामा B.अक्षय कुमार C.कैलाश सत्यार्थी D.मदर टैरेसा
 
इस सवाल का सही जवाब 'दलाई लामा' है। 

50 लाख का प्रश्न

प्रश्न- रामायण में इनमें से किस स्थान पर निषाद गुह का शासन था जिन्होंने राम सीता और लक्षमण को नौका से गंगा पार छोड़ा था?
ऑप्शन- A.पाटलिपुत्र B.श्रृंगवेरपुर C.कालहस्ती D.माहिष्मती

इस सवाल पर उन्होंने अपनी चौथी और आखिरी 'लाइफ लाइन आस्क' दी एक्सपर्ट का यूज किया और एक्पर्ट नेहा बाथम ने उन्हें सही जवाब बताया जो था ऑप्शन सी 'श्रृंगवेरपुर'। 

एक करोड़ का सवाल

प्रश्न- भारत ने बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने "डिफेन्स ऑफ फ़ोर्ट मैकहेनरी" कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना?
ऑप्शन्स- A.एचएमएस कॉर्नवॉलिस B. एचएमएस लिंडसे C. एचएमएस क्लाइव D. एचएमएस मिंडेन

गौतम ने काफी सोच समझकर ये ऑप्शन 'एचएमएस मिंडेन' चुना जो सही जवाब था और वे करोड़पति बन गए।

ये था 7 करोड़ का सवाल
जैकपॉट प्रश्न के जवाब की उनके पास कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए रिस्क से बचने के लिए उन्होंने क्वीट कर लिया।

प्रश्न- डरबन, प्रिटोरिया और जोहान्सबर्ग में 20वीं शताब्दी की शरूआत में महात्मा गॉंधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था?
ऑप्शन- A.ट्रुथ सीकर्स B.नॉन-वायलेंट्स C.पैसिव रेजिस्टर्स D.नॉन-कोऑपरेटर्स

इस सवाल का सही जवाब 'पैसिव रेजिस्टर्स' है।

Share this article
click me!