अक्षय कुमार ने अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को दी डिजाइनर साड़ी, एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन गिफ्ट की शेयर की तस्वीरें

Published : Aug 15, 2022, 08:19 PM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 08:34 PM IST
अक्षय कुमार ने अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को दी डिजाइनर साड़ी, एक्ट्रेस ने रक्षाबंधन गिफ्ट की शेयर की तस्वीरें

सार

अनुपमा सीरियल से घर- घर में पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली अपने लुक को लेकर बहुत कांशियस हैं। वे ज्यादातर ट्रेडीशनल आउटफिट में ही दिखाई देती हैं। इस बार वे एक खास साड़ी की वजह से लाइटलाइट बटोर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay kumar Gifts Saree to Anupamaa's Rupali Ganguly : टीवी की सबसे चर्चित स्टार रूपाली गांगुली ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए फैंस को सरप्राइज़ किया है। दरअसल अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली ने इस रक्षा बंधन एख वैरी-वैरी स्पेशल डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी, इसकी सबसे बड़ी खासियत येथी कि ये साड़ी उन्हें उनका मुंहबोले भाई अक्षयकुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर गिफ्ट की है।  रविवार विद स्टार परिवार के सेट पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने रूपाली गांगुली से राखी बंधवाई थी । वहीं अक्षय कुमार ने उन्हें एक शानदार साड़ी गिफ्ट की थी। अब इसी साड़ी में रुपाली गांगुली ने अपनी पिक शेयर की है। 

ट्रेडीशनल आउटफिट में  रुपाली गांगुली की अलग पहचान 
अनुपमा सीरियल से घर- घर में पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली अपने लुक को लेकर बहुत कांशियस हैं। वे ज्यादातर ट्रेडीशनल आउटफिट में ही दिखाई देती हैं। इस बार वे एक खास साड़ी की वजह से लाइटलाइट बटोर रही हैं। अक्षय कुमार की स्पेशल गिफ्ट को रूपाली ने अपने दिल से लगा कर रखा है। 

देखें यलो साड़ी में  कितनी खूबसूरत दिख रहीं रूपाली गांगुली- 


मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की 
अक्षय कुमार की गिफ्टेड यलो साड़ी के साथ  रूपाली गांगुली ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है। एक्ट्रेस ने साड़ी के बॉर्डर के सिल्वर कलर से मैच करती हुई ज्वेलरी पहनी है । गले में नेकलेस और कानों में बड़े- बड़े झुमके पहने हुए हैं। वे कई पिक्स में अपनी साड़ी को निहारते हुए आत्ममुग्ध होते हुए देखी जा सकती हैं। वे इसमें परफेक्ट दिखाई दे रही हैं। 

अक्षय कुमार ने गिफ्ट की डिज़ाइनर साड़ी

  ये साड़ी रूपाली के दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसे उनके राखी भाई ने गिफ्ट किया है। जी हां, रूपाली गांगुली को अक्षय कुमार से सरप्राइज गिफ्ट में साड़ी दी है। मोहरा फिल्म के एक्टर ने रूपाली को यलो कलर की डिज़ाइनर साड़ी गिफ्ट की है।  टीवी स्टार अनुपमा ने तोहफे में मिली अपनी साड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर की हैं। 

ये भी पढ़ें-
#BOYCOTTBRAHMASTRA : जूते पहन मंदिर में टशन दिखा रहे थे रणबीर कपूर, अब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बायकॉट
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की शादी करते फोटो वायरल, उदास दिखी निरहुआ की क्लोज़ फ्रेंड!
नेहा मलिक ने ट्रेडीशनल लुक से फैंस पर किया मैजिक, दूसरे वीडियो में दिखाया ज़बरदस्त सेक्सी अंदाज़
आखिर क्यों शुरू हुआ ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का विरोध, जानें मूवी को लेकर उठी बायकॉट की वजह

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी