आर्थिक तंगी से जूझ रही एक्ट्रेस के लिए फरिश्ता बने अक्षय कुमार, मिले उम्मीद से ज्यादा पैसे तो निकल आए आंसू

लंबे समय से ठप पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से इंडस्ट्री के बहुत से लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपनी दोस्त टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार की मदद करने की गुहार लगाई थी। उनकी बीमार मां को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आए और उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी मां का इलाज कराने के लिए रुपए दिए। अक्षय से उम्मीद से ज्यादा पैसे मिलने पर नूपुर बेहद खुश है और इसी खुशी की वजह से उनके आंसू छलक गए। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय को भगवान बताया। उन्होंने कहा कि जब कोई उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया तब अक्षय ने मदद की। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 5:51 AM IST

मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है। यहां भी रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, इस बीमारी से कई लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में लॉकडाउन में ढील दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू करने की इजाजत सरकार ने दे दी है लेकिन ये कब शुरू होती है कहना मुश्किल है। लंबे समय से ठप पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से इंडस्ट्री के बहुत से लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपनी दोस्त टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार की मदद करने की गुहार लगाई थी। उनकी बीमार मां को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आए और उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी मां का इलाज कराने के लिए रुपए दिए। 


मिले उम्मीद से ज्यादा पैसे
अक्षय से उम्मीद से ज्यादा पैसे मिलने पर नूपुर बेहद खुश है और इसी खुशी की वजह से उनके आंसू छलक गए। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय को भगवान बताया। उन्होंने कहा कि जब कोई उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया तब अक्षय ने मदद की। पिछले दो साल से काम नहीं कर रही हूं, पैसे की तकलीफ तो होंगी ही। पिछले कुछ सालों में मेरे ससुर कई बार अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं और साथ ही मां की भी तबियत काफी बिगड़ रही थी। इनकी देखभाल के कारण मैं अपने काम को ज्यादा वक्त नहीं दे पा रही थी।

Latest Videos


सेविंग्स नहीं होने से आई परेशानी
उन्होंने बताया कि किसी तरह की सेविंग्स नहीं होने के कारण मां के इलाज के लिए पैसों की दिक्कत हुई। हालांकि अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। जितने पैसे की जरूरत थी उससे ज्यादा मेरे पास आ गए हैं। आज की बात करूं तो मेरे पास पर्याप्त से ज्यादा पैसा हैं। रेणुका शहाणे और अक्षय कुमार से मिली मदद के बारे में उन्होंने कहा- रेणुका मेरी बहुत पुरानी दोस्त है। ये वो दोस्त हैं जो कभी आपको किसी की नजर में गिरने नहीं देती हैं। वहीं, अक्षय कुमार के बारे में जितना कहूं उतना कम हैं। वो मेरे लिए भगवान जैसे हैं।


जिंदगीभर पर आभारी रहूंगी
उन्होंने अक्षय के लिए कहा कि उनके लिए 'थैंक यू' एक बहुत छोटा शब्द होगा। अब तक अपने परिवार वालों के लिए दुआ मांगती थी अब अक्षय भी हर दिन उस दुआ में शामिल होंगे। जब तक जिंदा हूं तब तक उनकी आभारी रहूंगी। उन्होंने उस वक्त मेरी मदद की जब मैंने पूरी उम्मीद छोड़ दी थी। 


कोई नहीं आया मदद के लिए आगे
नूपुर ने बताया- इंडस्ट्री से मेरी मदद कोई मेरी आगे नहीं आया। रेणुका की पोस्ट पढ़कर भी नहीं आए लेकिन जब अक्षय की खबर लोगों तक पहुंची तब कुछ लोग ने मदद की बात कहीं लेकिन तब तक मेरी स्थिति सामान्य हो चुकी थी। खैर, मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं हैं। मां की बीमारी को लेकर उन्होंने कहा- मेरी मां को एक नहीं बल्कि कई सारी बीमारियां हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें एडमिट करने से इंकार किया हैं क्योंकि कोरोना की वजह से हालात काफी खराब हैं और उन्हें किसी भी तरह का इन्फेक्शन हो सकता हैं। डॉक्टर्स ने घर में ही हॉस्पिटल की सुविधाओं का इंतजाम करने की सलाह दी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: लड़खड़ाते कदम, नम आंखे...जब भाई को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिमी टाटा
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
क्या आप मेरा असिस्टेंट बनोगे? और ये मामूली लड़का बना Ratan Tata का 'बेटा'
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts