मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी 'अली बाबा' की एक्ट्रेस की हालत, घबराते हुए मां को बताई थी यह बात

Published : Dec 26, 2022, 08:41 AM IST
मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी 'अली बाबा' की एक्ट्रेस की हालत, घबराते हुए मां को बताई थी यह बात

सार

20 साल की तुनिशा शर्मा ने शनिवार को अपने शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान पर उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी के बाद जहां उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं, अब उनके चाचा ने बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस के चाचा ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि 10 दिन पहले उनकी भतीजी को एंग्जायटी अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मुताबिक़, तुनिशा ने यह भी कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है।

मां को घबराते हुए बताई थी यह बात

तुनिशा के चाचा ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "तुनिशा और शीजान उनके शो (अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल) की शुरुआत से ही एक-दूसरे के बेहद करीब थे। लगभग 10 दिन पहले तुनिषा को एंग्जायटी अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जब उनकी मां और मैं उनसे मिलने गए तो उन्होंने कहा था कि वे गलत थीं और उनके साथ धोखा हुआ है। हमें लगा कि उनके बीच कुछ गलत था। उनकी मां ने उनसे कहा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो करीब आने की जरूरत क्या थी। हम बस इतना चाहते हैं कि आरोपी कोई भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए।"

तुनिशा की मां ने पुलिस में FIR कराई 

इससे पहले तुनिशा की वनिता ने वालिव पुलिस स्टेशन में शीजान के खिलाफ ख़ुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि शीजान के साथ रिश्ते में रहते हुए उनकी बेटी परेशान चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा घातक कदम उठाया। FIR के बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया और रविवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस ख़ुदकुशी और मर्डर के एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों और लव जिहाद के एंगल को गलत बताया है।

कौन हैं शीजान मोहम्मद खान?

शीजान खान टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, जो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में लीड रोल निभा रहे हैं। इस सीरियल से पहले वे 'जोधा-अकबर', 'चंद्रनंदिनी' और 'पवित्रा : भरोसे का सफ़र' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।28 साल के शीजान टीवी एक्ट्रेस फलक नाज़ और सफ़क नाज़ के भाई हैं। (पढ़ें पूरी डिटेल)

और पढ़ें...

तुनिषा शर्मा की ख़ुदकुशी के बाद उनके BF पर भड़कीं सारा खान, बोलीं- रिलेशनशिप में आते ही क्यों हो?

MMS कांड वाली अंजलि अरोड़ा ने सैंटा बन बरपाया कहर, PHOTOS देख लोग बोले- बादाम पक-पक के लाल हो गया

एक बार में 30-35 रोटियां खा जाते थे सलमान खान, सुपरस्टार ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

सबसे कमाऊ 'KGF 2' देकर भी इस मामले बेहद पीछे है कन्नड़ सिनेमा, टॉप पर अब भी बॉलीवुड का कब्जा

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट कितने पढ़े-लिखे,दो ने तो कर रखा है MBA
Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख