KBC 14: शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति 14 का रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते है अमिताभ बच्चन के गेम शो के लिए अप्लाई

Published : Apr 10, 2022, 10:32 AM IST
KBC 14: शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति 14 का रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकते है अमिताभ बच्चन के गेम शो के लिए अप्लाई

सार

अमिताभ बच्चन अपने मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ लौट रहे है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन 14 होगा। शो का रजिस्ट्रेश शनिवार रात से शुरू हो चुका है।

मुंबई. एक बार फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ लौट रहे है। इस बार कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14 ) का ये सीजन 14 होगा। इस शो से जुड़े कई प्रोमोज सोशल मीडिया पर चल रहे है। वहीं, बिग बी भी अपने शो को प्रोमोज के जरिए प्रमोशन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस शो का रजिस्ट्रेश शनिवार रात से शुरू हो चुका है। अगर आप भी इस गेम शो में हिस्सा लेना चेहता है तो आपको भी हॉट पर पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और सवालों के जवाब देने होंगे। अब आप सोच रहे होंगे इस शो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशनम कैसे करवाया जाए। 


ऐसे करें गेम शो के लिए रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि अगर आप इस शो में हिस्सा लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा। इसमें आपको अपने बारे में पूछी गई जानकारियां फील करनी होगी। इसमें आपको अपना नाम, पता, प्रोफेशनल, एजुकेशन, आपकी पसंदीदा फील्ड सहित कई सारी जानकारियां देना होगी। इन सारी जानकारियों को भरने के बाद आप हॉट सीट पर पहुंचे सकते हैं, लेकिन इससे पहला आपको अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देने होंगे। शनिवार को बिग बी ने जो सवाल पूछा था उसका जवाब रविवार रात 9 बजे तक देना होगा। सवाल का सही जवाब देने के बाद ही आप अलगे राउंड में पहुंच सकेंगे। 


कब से शुरू होगा केबीसी 14
कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन शुरू होने वाला है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये गेम शो कब से शुरू होने वाला है। शो सोनी टीवी पर रात 9 बजे से आएगा ये तो सबी को पता है लेकिन कब से आएगा, इसका जानकारी कुछ दिनों बाद रिवील की जाएगी। आपको बता दें कि केबीसी का 13वां सीजन अगस्त 2021 में शुरू हुआ था। इस शो में 15 सवाल पूछे गए थे और 7 करोड़ रुपए इनामी राशि रखी गई थी। ये शो पिछले 22 साल से चल रहा है। ये शो 2000 में शुरू हुआ था। इस शो के एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था बाकि सारे सीजन के होस्ट बिग बी ही रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप सैलून के बाहर दिखी नीतू सिंह, बेटे की शादी के पहले एक्ट्रेस को इस हाल में देख हर कोई हैरान

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

बढ़ती उम्र में मां बनने के लिए इन 8 एक्ट्रेस ने किया ये काम, एक तो दे चुकी है तीन बच्चों को जन्म

शादी के बाद तैमूर-जेह की मामी तो करिश्मा-करीना की भाभी कहलाएंगी आलिया भट्ट, रणबीर कपूर बनेंगे इनके जीजा

आखिर प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्या कर दिया कि किसी के मुंह से निकला आह तो कोई भर रहा आहें

बिकिनी में भी कहर ढाती है कपूर खानदान की होने वाली बहू, आलिया भट्ट का ये अंदाज देख हीरोइनें तक भरती है आहें

देखें ऐश्वर्या राय से कैटरीना कैफ तक का दुल्हन वाला लुक, किसी ने लहंगा तो किसी ने साड़ी में खींचा सबका ध्यान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र