अमिताभ अपने चित-परिचित अंदाज़ में 'गुड्डी' नाम की एक महिला प्रतियोगी के साथ गेम खेलते हैं। वह अपने उसी अंदाज में उनसे सवाल पूछते हैं, चार विकल्प प्रस्तुत करते हैं। निम्न में से किसके पास GPS तकनीक है। ऑप्शन थे- A) Typewriter, B)Television, C) Satellite, D) Rs 2000 currency।
एंटरटेनमेंट डेस्क। महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिग्गज अभिनेता जल्द ही केबीसी 14 के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करते नजर आएंगे । हाल ही में चैनल ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है।
प्रोमो में बिग बी अपनी हॉट कुर्सी पर बैठे हैं । अमिताभ अपने चित-परिचित अंदाज़ में 'गुड्डी' नाम की एक महिला प्रतियोगी के साथ गेम खेलते हैं। वह अपने उसी अंदाज में उनसे सवाल पूछते हैं, चार विकल्प प्रस्तुत करते हैं। निम्न में से किसके पास GPS तकनीक है।
ऑप्शन थे- A) Typewriter, B)Television, C) Satellite, D) Rs 2000 currency। इसके बाद गुड्डी ऑप्शन डी के साथ जाती है और गेम हार जाती है। अमिताभ बच्चन ने तब उन्हें बताया कि उनका जवाब गलत था। वह इस पर विश्वास करने से इनकार करती है, बिग बी से पूछती है कि क्या वह एक शरारत कर रहे हैं। वहीं अमिताभ उसे आश्वासन देते हैं कि उसका जवाब गलत था । वह उसे बताती है कि उसने इसे किसी न्यूज चैनल में देखा था। इसके बाद अमिताभ बच्चन दर्शकों से ऐसे फर्जी खबरों से बचने की सलाह देते हैं।
कई सेलेब्रिटी ने किया था पार्टीसिपेट
शो के पिछले सीजन में कई सेलिब्रिटीज ने शो में शिरकत की थी। इसमें दीपिका पादुकोण, फराह खान ( Deepika Padukone, Farah Khan), बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, जेनेलिया डिसूजा, और रितेश देशमुख (Boman Irani, Pankaj Tripathi, Genelia Dsouza, and Ritesh Deshmukh) ने कौन बनेगा करोड़पति में लाखों की इनाम राशि जीतकर इसे डोनेट किया था।
सबसे चर्चित टीवी शो
कौन बनेगा करोड़पति 2000 से टीवी पर प्रसारित हो रहा है। पिछले साल, शो ने होस्ट अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा के साथ 1000 एपिसोड का जश्न मनाया था। शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) द्वारा होस्ट किए गए तीसरे सीज़न को छोड़कर, अमिताभ बच्चन इसकी शुरुआत से ही शो की मेजबानी कर रहे हैं।
और पढ़ें...
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल