KBC 11: खिचड़ी पकाने वाली केबीसी की ये कंटेस्टेंट बनी करोड़पति, भगवान के लिए बनाना चाहती हैं घर

शो में बबीता ने कई सारी प्रेरणा वाली बातें की। वे अपने काम से भी बेहद खुश थीं। उनका मानना है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इसके साथ ही उनका कहना था कि वे करोड़पति बनने के बाद भी अपने काम को नहीं छोड़ेंगी।

मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 24वां एपिसोड गुरुवार को टेलिकास्ट किया गया। शो की मेजबानी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। ये एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। क्योंकि इस एपिसोड में आई कंटेस्टेंट बबीता ने एक करोड़ रुपए जीते। वे एक स्कूल में खाना पकाती हैं, जिसके अवज में उन्हें 1500 रुपए मासिक दिया जाता है। महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली बबीता ने शो से एक करोड़ रुपए जीत कर घर वापसी की। इन रुपयों को लेकर उनका कहना था कि वे घर के पास में एक शिवालय बनवाएंगी।

बिग बी ने किया था ये सवाल

Latest Videos

'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बबीता से कहा कि अगर वो करोड़पति बनती हैं तो वे उन रुपयों का क्या करेंगी? इस पर बबीता ने जवाब कि उनके घर के पास एक शिवालय है, जो कि पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और सभी मूर्तियां बाहर रखी हुई हैं इसलिए वे उस शिवालय का पुनर्निर्माण करेंगी। क्योंकि घर के आस-पास जितने भी अमीर लोग हैं वे लोग इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचते हैं। वे इसकी पहल करेंगी।

खुद के लिए जताई एक इच्छा

बता दें, शो में बबीता ने कई सारी प्रेरणा वाली बातें की। वे अपने काम से भी बेहद खुश थीं। उनका मानना है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इसके साथ ही उनका कहना था कि वे करोड़पति बनने के बाद भी अपने काम को नहीं छोड़ेंगी। क्योंकि वो उन्हें खुशी देता है। इसके साथ ही वे परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए सरकारी नौकरी की भी तैयारी करेंगी। वहीं, खुद के लिए कोई इच्छा वाले सवाल पर कंटेस्टेंट ने कहा कि उनकी अपने लिए केवल एक ही इच्छा है, जो कि एक फोन की है। क्योंकि बबीता के घर में सिर्फ एक ही फोन है और उसी का सभी इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद शो के दौरान बिग बी उन्हें एक फोन भी गिफ्ट करते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025