KBC 11 की ये कंटेस्टेंट क्या बन पाएंगी करोड़पति ? खेलेंगी 1 करोड़ का सवाल: VIDEO

शो में अभी तक सबसे ज्यादा रकम 25 लाख सिंधुताई ने जीती है। इनके बाद नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की।

मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का सोमवार को आने वाला शो बेहद ही खास होने वाला है। इस शो में अभी तक के खेले गए सभी कंटेस्टेंट में ये पहली महिला होंगी, जो 1 करोड़ का सवाल खेलेंगी। इसका एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें 1 करोड़ के 15वें सवाल पर सभी की धड़कने रुक जाती हैं। बता दें,'कौन बनेगा करोड़पति 11' में इस बार 16 सवालों की श्रेणी रखी गई है, जो भी उस सवाल को खेलता है और सही जवाब देने पर उसे 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पास नहीं है एक भी लाइफलाइन

Latest Videos

शेयर किए गए वीडियो में बिग बी महिला कंटेस्टेंट से कहते हैं कि उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची है। 1 करोड़ के लिए सवाल उनके स्क्रीन पर है। सही उत्तर कंटेस्टेंट को देगा 1 करोड़ रुपये और गलत जवाब 3 लाख 40 हजार रुपए देगा। इतना कहकर फिर अमिताभ कहते हैं कि क्या करें लॉक करें? या फिर वो क्विट करना चाहती हैं? अब ऐसे में एपिसोड 6 में देखना ये होगा कि क्या ये महिला 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन पाती हैं या नहीं। ये एपिसोड 26 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। बता दें, इस वीडियो पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'ये नहीं जीत पाएंगी।'

 

इन कंटेस्टेंट ने जीती इतनी रकम

शो में अभी तक सबसे ज्यादा रकम 25 लाख सिंधुताई ने जीती है। इनके बाद नूपुर ने शो में 12 प्रश्नों की पारी खेली और 12.50 लाख रुपए के साथ घर वापसी की। इससे पहले एपिसोड 2 से रायपुर की चित्रलेखा, एपिसोड 3 से जोधपुर की सरोज और एपिसोड 4 से महाराष्ट्र के महेश ने 6.40 लाख की रकम के साथ घर वापसी की थी। वहीं, एपिसोड 1 से गुजरात के अनिल और एपिसोड 2 से पंजाब के विवेक ने महज 10 हजार की रकम के साथ घर वापसी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।