शो में पूछे गए सवाल से देश के हजारों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसकी नाराजगी वे सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं।
मुंबई. सोनी टीवी के रिएलिटी शो 'केबीसी' के सीजन 11 का बीते दिन एपिसोड टेलिकास्ट किया गया, औरंगजेब से जुड़ा सवाल कंटेस्टेंट से पूछा गया, जिसके बाद शो को लेकर विवाद शुरू हो गया और ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के हजारों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसकी नाराजगी वे सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं।
कंटेस्टेंट से पूछा गया था ये सवाल
गुरुवार को टेलिकास्ट किए गए केबीसी के एपिसोड में कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि...
इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?
A. महाराणा प्रताप B. राणा सांगा
C. महाराज रणजीत सिंह D. शिवाजी
इस सवाल को देखकर कई लोगो ने केबीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब औरंगजेब के आगे मुगल सम्राट लग सकता है तो शिवाजी के आगे छत्रपति शिवाजी क्यों नहीं लग सकता है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन पर भी सवाल करते हुए कह रहे हैं कि जब उन्होंने सवाल को पढ़ा तब वो इस गलती को सुधार सकते थे लेकिन उन्होंने भी छत्रपति शिवाजी को शिवाजी पढ़ा। सोशल मीडिया पर इस सवाल की तस्वीर के साथ कई यूजर्स केबीसी को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं और ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv लिखकर पोस्ट लिख रहे हैं।