KBC 13 : बायो बबल बनाकर शूट होगा अमिताभ बच्‍चन का रियलिटी शो, इसलिए पीपीई किट पहने रहेंगे क्रू मेंबर्स

देशभर में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। इसकी की वजह से लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रूकी पड़ी है। वहीं, खबर है कि कोरोना महामारी के बीच केबीसी 13 की शूटिंग शुरू होने को है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्‍चन का यह शो कोरोना गाइडलाइन को ध्‍यान में रखते हुए शूट किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 5:31 AM IST

मुंबई. देशभर में कोरोना का कहर देखा जा रहा है। आमजनों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इसको लेकर परेशान है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रूकी पड़ी है। वहीं, खबर है कि कोरोना महामारी के बीच केबीसी 13 की शूटिंग शुरू होने को है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्‍चन का यह शो कोरोना गाइडलाइन को ध्‍यान में रखते हुए बायो बबल बनाकर शूट किया जाएगा। मेकर्स इस रियलिटी शो के होस्‍ट अमिताभ बच्‍चन, हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्‍टेंट और उनकी फैमिली के साथ-साथ सभी क्रू मेंबर्स का पूरा ख्‍याल रखने की तैयारी तक कर चुके हैं। 


21 साल से चल रहा शो
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का यह 13वां सीजन है और यह शो 21 साल से चल रहा है। इस दौरान शो को शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं। कई बार शो का कॉन्‍सेप्‍ट भी बदला गया है। बीते साल भी यह शो कोरोना के बीच प्रसारित हुआ था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस शो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत बिग बी ने 10 सवाल पूछे थे और अब ऑनलाइन ऑडिशन शुरू होंगे। बिग बी इस शो के लिए कई प्रोमो शूट कर चुके हैं।

Latest Videos


पीपीई किट में शूट होगा शो
बता दें कि पिछले साल क्रू मेंबर्स को पीपीई किट पहने शूट करते हुए देखा गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। डायरेक्टर्स से लेकर क्रू मेंबर्स पीपीई किट पहने शूट करते हुए दिखाई देंगे। केबीसी का पिछला सीजन को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। वह सेट पर खुद भी पीपीई किट पहने रहते थे। फिलहाल शो की शूटिंग कब और कहां होगी इस बात का अभी खुलासा नहीं हुा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग बायो बबल बनाकर की जाएगी। सभी कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। ऑनलाइन और टेस्ट में पास होने वाले कंटेस्टेंट्स को शो में आने से पहले क्वारंटाइन भी होना पड़ेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो