KBC 13: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया कौन बनेगा करोड़पति का फर्स्ट प्रोमो, बोले- वापस आ रहे हैं केबीसी पर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) का सीजन 13 जल्द शुरू होने वाला है। दरअसल, अमिताभ ने हाल ही में इसका फर्स्ट प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में एक गांव की कहानी दिखाई गई है। 

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) का सीजन 13 जल्द शुरू होने वाला है। दरअसल, अमिताभ ने हाल ही में इसका फर्स्ट प्रोमो वीडियो रिलीज किया है। इस वीडियो में एक गांव की कहानी दिखाई गई है। गांव के स्कूल की मरम्मत के लिए 25 लाख की जरूरत है। गांव वाले काफी जद्दोजहद के बाद भी इतनी बड़ी रकम इकट्ठी नहीं कर पाते। इसी बीच, टीवी पर अमिताभ बच्चन केबीसी को लेकर डिटेल्स शेयर कर रहे होते हैं। इसके बाद लोग सोचते हैं कि KBC ही वो जरिया है, जहां सिर्फ नॉलेज के दम पर मोटी रकम हासिल की जा सकती है। 

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'वापस आ रहे हैं .. KBC पे..। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि केबीसी 13 अगले महीने यानी 23 अगस्त से शुरू हो सकता है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर' 4 के ग्रैंड फिनाले के फौरन बाद ही 'कौन बनेगा करोड़पति 13' शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि 'सुपर डांसर चैप्टर' 4 का फिनाले अगस्त के आखिर में ही होगा। 

कोरोना के चलते पिछले सीजन की तरह, इस बार भी अमिताभ बच्चन अपने घर पर ही कैंपेन की शूटिंग करेंगे। 'केबीसी 13' के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शो में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार भी कोरोना गाइडलाइन थी और इस बार भी इसे फॉलो करना पड़ेगा। कोरोना के चलते शो में ऑडियंस नहीं होगी। इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' की जगह 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की रकम जीत सकते हैं।

पिछले साल पीपीई किट पहनकर शूट हुआ था शो :
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का यह 13वां सीजन है और यह शो 21 साल से चल रहा है। पहली बार केबीसी 2000 में शुरू हुआ था। तब से अब तक शूट करने की तकनीक में काफी बदलाव हुए हैं। कई बार शो का कॉन्‍सेप्‍ट भी बदला गया है। बीते साल भी यह शो कोरोना के बीच प्रसारित हुआ था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। पिछले साल क्रू मेंबर्स को पीपीई किट पहने शूट करते हुए देखा गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। डायरेक्टर्स से लेकर क्रू मेंबर्स पीपीई किट पहने शूट करते हुए दिखाई देंगे। केबीसी का पिछला सीजन को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। वह सेट पर खुद भी पीपीई किट पहने रहते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde