KBC 13: इस दिन शुरू होगा अमिताभ बच्चन का मोस्ट अवेटेड शो, जानें कहां और कब देखे पाएंगे, Full Detail

अमिताभ बच्चन का मोस्ट अवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वां सीजन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। शो 23 अगस्त से शुरू होने वाला है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के शुरू होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 4:40 AM IST / Updated: Aug 11 2021, 03:31 PM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट अवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 13वां सीजन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। वो जो इस शो के शुरू होने का बेताबी से इंतजार कर रहे थे उनको बता दें कि इस साल का शो 23 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस साल भी शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के शुरू होने की जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) ने अपने ट्वीटर हैंडर के जरिए दर्शकों को दी है। बता दें कि शो से जुड़े दो प्रोमो रिलीज कर दिए गए है और अब इसका तीसरा और फाइनल प्रोमो भी सामने आ गया है। 


ट्वीट कर लिखा- प्रोमो के पार्ट 1 और 2 बेहतरीन रिस्पॉन्स देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अब हम इस सीरिज का फाइनल पार्ट रिलीज कर रहे हैं, जिसका नाम है  #KBCFilmSammaanPart3!केबीसी का 13वां सीजन देखना ना बूले जो 23 अगस्त से रात 9 बजे से सोनी पर प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि केबीसी के प्रमोशन के बनाए गए प्रोमो की शूटिंग इस बार मप्र में की गई है। इसमें प्रदेश से जुड़े कई कलाकारों ने अभिनय किया है। इसमें ओमकार दास मानिकपुरी ने लीड रोल प्ले किया है। 


21 साल से लगातार जारी है केबीसी का सफर
आपको बता दें कि केबीसी को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 में हुई थी। इसके 13 सीजन में से अमिताभ बच्चन ने 12 सीजन को होस्ट किया है। वहीं, शाहरुख खान इसके तीसरे सीजन के होस्ट रहे थे। क्विज पर आधारित इस शो में कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 4 प्रतिभागी करोड़पति बने थे। शुरुआती दौर में शो की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी, फिर ये बढ़ते-बढ़ते 5 से 7 करोड़ तक पहुंच गई।
 

Share this article
click me!