
मुंबई. कोरोना से संक्रमितों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई है। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी शो नागिन की एक्ट्रेस रही अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन हो गया है।
लिखी इमोशनल पोस्ट
अनिता ने ससुर के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने ससुर के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- पिता की तरह कोई नहीं होता, मैंने अपने पिता को उस वक्त खो दिया था जब मैं सिर्फ 16 साल की थी...तब से मैं अपनी शादी के लिए बेताब थी ताकि मेरे ससुर मेरी जिंदगी में आए इस खालीपन को भर सकें। पापा आपने मुझे अपनों से भी ज्यादा चाहा, रोहित से भी ज्यादा प्यार किया।
हर दिन हर पल याद आओगे
अनिता ने आगे लिखा- मैं खुशकिस्मत थी कि आप मेरी जिंदगी में आए। जब से मैं आपसे मिली मैंने यही प्रार्थना की रोहित आपसे आधा भी प्यारा, केयरिंग, रियल, हिम्मती, ईमानदार और सच्चा हो तो मैंने सही इंसान से शादी की है। हर चीज के लिए शुक्रिया। आप हर दिन हर पल याद आओगे। मुझे उम्मीद है कि आप उस बेहतर जगह होंगे जहां मेरे पिता भी हैं। ड्रिंक्स के लिए जरूर उनसे भी मिलिएगा। ढेर सारा प्यार, आपकी आत्मा को शांति मिले।
डैड आपको याद करेंगे
अनिता के पति रोहत रेड्डी ने भी अपने पिता को याद कर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- 'डैड आपको बहुत याद करेंगे। आप हमेशा मेरे हीरो थे, हैं और रहेंगे। आपके लिए एक छोटी सी प्रार्थना।'
सेलेब्स ने दी श्रद्धाजंलि
अनीता और रोहित की पोस्ट्स पर टीवी सेलेब्स और फैंस श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। युविका चौधरी ने लिखा- 'आपकी आत्मा को शांति मिले' तो भारती सिंह ने लिखा- 'आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल, आप दोनों हिम्मत बनाए रखें।' बता दें कि अनिता की अपने ससुर के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।