टीवी एक्ट्रेस ने बयां किया अपने पहले बच्चे को खोने का दर्द, बोली- रात-रातभर रोती थी पति के साथ

टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला की रियल वाइफ अंकिता भार्गव का इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी दर्दभरा कहानी को बयां किया है। करन पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पिछले साल एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं। इस समय दोनों अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं लेकिन एक समय कपल ने बुरे दौर का सामना किया था। अंकिता जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो कुछ महीनों बाद उनका मिसकैरेज हो गया था। अपने बच्चे को खोने का गम कपल बर्दाश्त नहीं कर पाया था। अब इस घटना के दो साल बाद अंकिता ने पहले बच्चे को खोने का दर्द बयां किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 11:02 AM IST / Updated: Jun 25 2020, 04:49 PM IST

मुंबई. दुनियाभर में अभी भी कोरोना वायरस को प्रकोप कम नहीं हुआ है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर कम नहीं हुआ है। यहां के हालात भी खराब है और कई लोग रोज मौत की नींद सो रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला की रियल वाइफ अंकिता भार्गव का इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी दर्दभरा कहानी को बयां किया है।


पिछले साल ही पेरेंट्स बने अंकिता-करन
करन पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पिछले साल एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं। इस समय दोनों अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं लेकिन एक समय कपल ने बुरे दौर का सामना किया था। अंकिता जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो कुछ महीनों बाद उनका मिसकैरेज हो गया था। अपने बच्चे को खोने का गम कपल बर्दाश्त नहीं कर पाया था। अब इस घटना के दो साल बाद अंकिता ने पहले बच्चे को खोने का दर्द बयां किया है। 


सोशल मीडिया पर सुनाई दर्दभरी कहानी
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा- दो साल पहले आज ही के दिन मेरा मिसकैरेज हुआ था। मुझे मां के साथ एक एड शूट के लिए थाइलैंड जाना था। उससे पहले अपनी डॉक्टर से सलाह ली थी। बहुत खुश और स्वस्थ थी, लेकिन फिर मेरा मिसकैरेज हो गया। मैं नहीं जानती मेरे साथ, मेरे शरीर के साथ या मेरे बच्चे के साथ क्या गलत हुआ लेकिन बस इतना समझ आया कि मुझे मेरे पहले बच्चे का चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। हमने उसके लिए बहुत प्रार्थना की थी।


समझ नहीं आया क्या करें
उन्होंने आगे लिखा- पहले मुझे और करन को समझ नहीं आया कि हम कैसे इस दर्द से बाहर निकलें। शुरुआत में हमारी अप्रोच एक-दूसरे के खिलाफ हुई। मैं चाहती थी कि इस दर्द को हम साथ में सहें। उन्हें लगता था कि मेरा दुख उनके दर्द को देखकर और बढ़ जाएगा। तो जब भी हम साथ होते तो मुझे दिखाने के लिए वह नॉर्मल बिहेव करते लेकिन इस सबसे हम दोनों के अंदर और ज्यादा उदासी भर गई। फिर एक दिन मैंने करण से कह दिया कि मैं चाहती हूं कि हम दोनों इस दर्द को साथ मिलकर सहें और हमने ऐसा ही किया।


पति सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम
अंकिता ने लिखा- मेरे पति मेरे लिए सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम बनकर सामने आए। फिर हीलिंग का दौर शुरू हुआ। हम रोज रात को सोने से पहले खूब रोते थे। हमें किसी भी छोटी से छोटी बात पर रोना आ जाता था। चाहे वो किसी की गोद भराई का न्यौता हो या बच्चों का कोई एड लेकिन पति ने मुझे टूटने नहीं दिया। मुझे दुनिया उजड़ी हुई लगने लगी थी लेकिन फिर उन्हें इस बात से ताकत मिली कि उनके परिवार और फ्रेंड सर्किल में पांच और ऐसी महिलाएं थीं जिन्हें मिसकैरेज के बाद ऐसे ही अनुभव से गुजरना पड़ा। इससे यह समझ आया कि वह अकेली नहीं हैं जो इस दुख से गुजर रही हूं और एक न एक दिन वह भी इससे उबर जाएंगी। जब वह दोबारा प्रेग्नेंट हुईं और बेटी का जन्म हुआ तो उनके पास भगवान को धन्यवाद कहने के अलावा कोई शब्द नहीं था।
 

Share this article
click me!