एक्स ब्वॉयफ्रेंड को ट्रिब्यूट देने अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर से की एक गुजारिश, पसंद आया एक्ट्रेस का आइडिया

अंकिता लोखंडे अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की ही यादों में खोई रहती है। सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहती है। और इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को एप्रोच किया है। दरअसल, अंकिता ने एकता से बात कर यह इच्छा जताई है कि वह सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाएं। अंकिता का मानना है कि टीवी शो पवित्र रिश्ता सुशांत के दिल के बेहद करीब था। इसी शो से उनके करियर को नई ऊंचाई मिली थी।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को एक महीना पूरा हो गया है। उनके करीबी अभी भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए है। उनके जाने का गम सबसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे में देखने को मिला। अंकिता अभी भी उनकी ही यादों में खोई रहती है। सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहती है। और इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को एप्रोच किया है। दरअसल, अंकिता ने एकता से बात कर यह इच्छा जताई है कि वह सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाएं।


एकता ने मानी बात
अंकिता का मानना है कि टीवी शो पवित्र रिश्ता सुशांत के दिल के बेहद करीब था। इसी शो से उनके करियर को नई ऊंचाई मिली थी। ऐसे में अगर शो का दूसरा सीजन बनाया जाए तो सुशांत के लिए इससे बेहतर ट्रिब्यूट कुछ नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एकता को अंकिता का आइडिया पसंद आया है। उन्होंने अपनी राइटर टीम के साथ शो के दूसरे सीजन को लेकर ब्रेनस्टॉर्मिंग शुरू कर दी है। वह पर्सनली इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट ले रही है। एकता इससे पहले हम पांच, कसौटी जिंदगी के और नागिन जैसे सुपरहिट शोज के सीक्वल बना चुकी हैं।  


2009 में शुरू हुआ था शो
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में सुशांत ने मानव तो अंकिता ने अर्चना की भूमिका निभाई थी। दोनों ने मिडिल क्लास कपल की जद्दोजहद को इतनी सादगी से छोटे परदे पर उतारा था कि शो सुपरहिट साबित हुआ। 2009 से शुरू हुए इस शो के कुल 1424 एपिसोड प्रसारित हुए थे और 2014 को में इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ था।


शो के दौरान करीब आए थे सुशांत-अंकिता
बता दें कि शो पवित्र रिश्ता में काम करने के दौरान ही सुशांत और अंकिता करीब आए थे। दोनों तकरीबन छह साल रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शो के बाद सुशांत को अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे से ब्रेक मिल गया था। वहीं, अंकिता टेलीविजन पर ही एक्टिव रहीं थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल