
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को एक महीना पूरा हो गया है। उनके करीबी अभी भी उनके जाने के गम से उबर नहीं पाए है। उनके जाने का गम सबसे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे में देखने को मिला। अंकिता अभी भी उनकी ही यादों में खोई रहती है। सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता सुशांत को ट्रिब्यूट देना चाहती है। और इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को एप्रोच किया है। दरअसल, अंकिता ने एकता से बात कर यह इच्छा जताई है कि वह सीरियल पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन बनाएं।
एकता ने मानी बात
अंकिता का मानना है कि टीवी शो पवित्र रिश्ता सुशांत के दिल के बेहद करीब था। इसी शो से उनके करियर को नई ऊंचाई मिली थी। ऐसे में अगर शो का दूसरा सीजन बनाया जाए तो सुशांत के लिए इससे बेहतर ट्रिब्यूट कुछ नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एकता को अंकिता का आइडिया पसंद आया है। उन्होंने अपनी राइटर टीम के साथ शो के दूसरे सीजन को लेकर ब्रेनस्टॉर्मिंग शुरू कर दी है। वह पर्सनली इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट ले रही है। एकता इससे पहले हम पांच, कसौटी जिंदगी के और नागिन जैसे सुपरहिट शोज के सीक्वल बना चुकी हैं।
2009 में शुरू हुआ था शो
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में सुशांत ने मानव तो अंकिता ने अर्चना की भूमिका निभाई थी। दोनों ने मिडिल क्लास कपल की जद्दोजहद को इतनी सादगी से छोटे परदे पर उतारा था कि शो सुपरहिट साबित हुआ। 2009 से शुरू हुए इस शो के कुल 1424 एपिसोड प्रसारित हुए थे और 2014 को में इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित हुआ था।
शो के दौरान करीब आए थे सुशांत-अंकिता
बता दें कि शो पवित्र रिश्ता में काम करने के दौरान ही सुशांत और अंकिता करीब आए थे। दोनों तकरीबन छह साल रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शो के बाद सुशांत को अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे से ब्रेक मिल गया था। वहीं, अंकिता टेलीविजन पर ही एक्टिव रहीं थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।